सीएम से होगी भुंतर पुल की बात, भुंतर शहर भी निखारेंगे : महेश्वर सिंह, भुंतर सुधार समिति ने कहा जबतक भुंतर पुल का मसला हल नहीं तबतक संघर्ष
सीएम से होगी भुंतर पुल की बात, भुंतर शहर भी निखारेंगे : महेश्वर सिंह
भुंतर सुधार समिति ने कहा जबतक भुंतर पुल का मसला हल नहीं तबतक संघर्ष जारी
Bhitar
भुंतर पुल की समस्या को लेकर अब धीरे-धीरे सभी लोग आगे आने लगे हैं l नगर पंचायत भुंतर ने भी डबल लेन पुल के कार्य को अतिशीघ्र करने के लिए एक प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को भेजने का फैसला लिया है l वीरवार को मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर नगर पंचायत भुंतर ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया l जिसमें के केक काट कर और मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री को बधाई दी l इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं विधायक महेश्वर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे l जिसमें भुंतर पुल को लेकर भी चर्चा हुई l महेश्वर सिंह ने कहा कि पहले यहां बॉक्स पुल लगने वाला था ब्यास में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इसका डिजाइन बदला गया l कोरोना काल में थोड़ा विलंब पड़ा अब जल्दी पुल के कार्य करने के प्रयास किए जाएंगे l उन्होने भुंतर संघर्ष समिति को भी संदेश देते हुए कहा सभी मिलकर इस जटिल समस्या को हल करेंगे l वहीं उन्होंने कहां कि भुंतर शहर को भी संवारा जाऐगा l बता दें भुंतर पुल से लगने वाले जाम से सभी परेशान है l पुल की समस्या को हल करने के लिए भुंतर के समाज सेवी, पंचायत प्रतिनिधि स्वयं सहायता समूह व बुद्धिजीवी जनता कब से प्रयासरत हैं l लेकिन आजतक आश्वासनों व कागजी प्रक्रिया तक ही बात सिमित रही l पुल के मुद्दे को लेकर अब भुंतर सुधार समिति ने बड़े स्तर पर इसकी आवाज उठाई है l 2 जनवरी को समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने भुंतर पुल के पास सत्याग्रह किया l भुंतर सुधार समिति व सत्याग्रह में शामिल संगठनों ने मीडिया के माध्यम से सरकार, प्रशासन व विभाग को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है l अगर उसमें सरकार की ओर से या विभाग की ओर से सकारात्मक जबाब लिखित तौर पर नहीं आता है तो पुल को लेकर विभिन्न संगठनों के सहयोग से संघर्ष और भी तेज हो जाऐगा l