भुट्टिको के सभागार में काव्य संध्या की धूम,लोटपोट हुए दर्शक, ठाकुर वेदराम जयंति का शुभारंभ

भुट्टिको के सभागार में काव्य संध्या की धूम,लोटपोट हुए दर्शक, ठाकुर वेदराम जयंति का शुभारंभ

BHUNTAR

MUNISH KOUNDAL, CHIEF EDITOR

कुल्लू सहकारिता के युग पुरुष ठाकुर वेदराम जयंति का शुभारंभ भुट्टिको के सभागार में काव्य संध्या से हो गया है। प्रसिद्ध कवि रहे पुरोहित चंद्रशेखर बेबस की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस बार भी कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। प्रसिद्ध लोक कलाकार एवं विद्वान धर्मेंद्र शर्मा कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता के शिरोमणि पूर्व मंत्री एवं भुट्टिको के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर ने की।कवि सम्मेलन का शुभारंभ स्वर कोकिला सरला चंबियाल की कविता एवं गीत दासी लाड़िये पटटू लाऊ बुणणा धारा से किया गया। यह गीत सहकारिता के लिए समर्पित रहा।

इस अवसर पर रेखा शाही ने महा प्रलय जरूर आएगी कविता सुनकर नारी की स्थिति पर प्रकाश डाला। वहीं चुनी लाल ने कुल्वी बोली में पाखली छांव कविता से स्थानीय बोली व परंपरा को मजवूत करने पर बल दिया। लगन ठाकुर ने धरती की दुआ और कोमलता,बुद्धि सिंह प्रभाकर ने तूफानों से आंख मिलाओ कविता पढ़कर वाहवाही लूटी। नवोदित कवयित्री अनुरंजनी गौतम ने वह अब बूढा हो गया कविता सुनाकर बुढ़ापे की दशा को दर्शाया। दर्षिल ठाकुर ने मत बैठ यूं गुमसुम व दवेंद्र गौड ने सिर्फ तुम्हारे लिए कविता पढ़ी। प्रसिद्ध कवि गणेश गन्नी ने भगदड़ व टांका कविता पढ़कर प्रशासनिक अमले व सरकार की दशा की पोल खोली। विवेक शर्मा ने धूप,श्यामलाल हांडा ने कलम की आबाज कविता सुनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया। रमेश ठाकुर ने वक्त की करवटें व धनेश गौतम ने हास्य व्यंग्य से दर्शकों को खूब लोटपोट करवाया। नेपाल से आए कवि शंभु प्रकाश घिमरे ने नेपानी भाषा आमा कविता सुनाकर मां की ममता को उजागर किया। डाक्टर सूरत ठाकुर ने रफ्ता-रफ्ता,धीरे-धीरे व चीफ गेस्ट धर्मेंद्र शर्मा ने कितनी अच्छी लगती हो हिंदी व पहाड़ी कविता गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने प्रसिद्ध कवि पुरोहित चंद्रशेखर बेबस की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि उन्हें आज से 50 वर्ष पहले ही चिंता थी कि कुल्वी बोली जिंदा रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि सहकारिता के युग पुरुष ठाकुर वेदराम जयंति का शुभारंभ आज से हो चुका है। उन्होंने कहा कि पुरोहित चंद्रशेखर बेवस की स्मृति में काव्य संध्या से ठाकुर वेदराम जयंति का शुभारंभ होता है और 21 अप्रैल को इसी सभागार में ठाकुर वेदराम अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने बाली विभूतियों को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय आवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी कवियों का इस काव्य संध्या में आने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पुरोहित चंद्रशेखर बेबस के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। जबकि अंत में सभी कवियों को भी सम्मानित किया गया।

Comments are closed.