भुवनेश सूद ने बेरोजगारों को रोजगार देने व बंजर भूमि को आबाद करने के उद्देश्य की हो रही सराहना, इन्वेस्टर्स मीट आयोजित होगी होटल टी बड में, प्रेस को करेंगे संबोधित पालमपुर में, किसान भी लेंगे भाग

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

आज दिनांक 15.02.2023 को Society for Organic Farming & Rural Development Palampur के अधीक्षक Shri Bhuvnesh Sood की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित हुई।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में Organic Farming में औषधीय पौधों की पैदावार को बढाने के लिए Israil, Canada and Germany के Investors जो Society के संपर्क में है वे 17.02.2023 को पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में पहुच रहे हैं जोकि औषधीय पौधे लगाने में invest करेगें और यहां Production Industry भी लगाने में अपनी रूचि दिखा रहे हैं।

इस संदर्भ में दिनांक 18.02.2023 को प्रात 10 बजे होटल टी बड में किसानों से मुलाकात भी करेगें और 1 बजे प्रैस कॉन्फ्रेंस करेंगे ।

Society का उदेश्य है कि हिमाचल के किसानों की आय को बढाया जाए और बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जायेगा ।

हिमाचल के औषधीय पौधों की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोसाइटी करवाएगी।

  • श्री भुवनेश सूद ने बताया कि यह प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश से बेरोजगारी पर अंकुश लगाने और बंजर भूमि को आबाद करने हेतु एक मील का पत्थर साबित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.