मुख्यमंत्री सुक्खू को भुवनेश सूद ने दी बधाई, सराहे अतुलनीय प्रयास
सर्व समाज जनहित मंच की विशेष बैठक में भुवनेश सूद ने सुक्खू सरकार द्वारा भांग को वैज्ञानिक रूप से वैध करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला एक ऐतिहासिक फैसला है और केरल और हिमाचल दो ऐसे राज्य हैं जहां पर मेडिसिनल प्लांट्स या औषधीय प्लांट्स की प्राकृतिक देन है।
भांग की खेती से हिमाचल के किसानों और सरकार को कई लाभ हो सकते हैं। इससे किसानों की आय में वृद्धि हो सकती है और सरकार को राजस्व में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, भांग से बनने वाले उत्पादों जैसे कि कपड़े, दवाइयां, और कागज़ से रोजगार के अवसर भी पैदा हो सकते हैं।