सभी जातियों के गरीबों को सरकार आरक्षण प्रदान करें : भुवनेश सूद

छात्र इस कारण हीन भावना के शिकार हो रहे हैं

1

सभी जातियों के गरीबों को सरकार आरक्षण प्रदान करें : भुवनेश सूद

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : RAMESH BHAU

सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने सरकार से मांग की है कि सभी जातियों के गरीबों को सरकार आरक्षण प्रदान करें। जिन लोगों को अपने जीवन के 70 साल में दो बार आरक्षण मिल चुका है। इन लोगों को सरकार आरक्षण में शामिल न करें शिक्षण संस्थानों में भी अब जाति सूचक  का कॉलम  हटाना जरूरी हो गया है।

छात्र इस कारण हीन भावना के शिकार हो रहे हैं। यह बात सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं सर्व समाज जनहित के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश  सूद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही ।उन्होंने स्पष्ट किया है कि सामान्य वर्ग में दलितों सहित सभी जातियों के गरीब लोगों को शामिल किया गया है।

देश के संविधान में मात्र 10 वर्षों तक अनुसूचित जाति को आरक्षण देने की बात कही गई थी ताकि दलित समाज भी अन्य जातियों के समान  सके ।लेकिन सरकारों ने वोटों की बैसाखी बनाकर अब अन्य जातियों को भी आरक्षण में शामिल कर लिया। हालांकि जिन जातियों को आरक्षण में शामिल किया गया है।

उन्होंने अपने पैतृक व्यवसाय छोड़ दिए हैं। यह जरूरी हो गया है कि अब सभी जातियों के गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई सरकार को फ्री कर देनी चाहिए तथा नौकरियों से आरक्षण को हटा देना चाहिए। वर्तमान में राजनीति जाति व धर्म पर चल पड़ी है। जो लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। लेकिन भारत नब निर्माण के लिए जाति वहीन समाज की जरूरत महसूस की जा रही है ।धर्म और मजहब से बाहर रहकर लोकतंत्र को मजबूत करने का समय आ गया है।

लोगों  को अपने नाम के बाद जाति सूचक शब्द  हटाने के लिए भी  मंच द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है ताकि सभी जातियों  के गरीब  वर्ग को एक समान अधिकार मिल सके। जिन गरीब लोगों को 70 साल में एक बार भी आरक्षण नहीं मिला है ऐसे लोगों को आरक्षण में शामिल किया जाए। सरकार दलितों को उच्च शिक्षा का हथियार  थमाहे तथा आरक्षण  का हथियार वापस ले ले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.