जनजातीय जिला लाहौल- स्पीति में देश का दूसरा सबसे बड़ा फ़ेस्टिवल करीब दो माह चलने वाले फेस्टिवल आज से आरम्भ

दो माह चलने वाले फेस्टिवल आज से आरम्भ

0

जनजातीय जिला लाहौल- स्पीति में देश का दूसरा सबसे बड़ा फ़ेस्टिवल करीब दो माह चलने वाले फेस्टिवल आज से आरम्भ

INDIA REPORTER NEWS
LAHOURL & SPITI (KAZA) : IR CORRESPONDENT
जनजातीय जिला लाहौल- स्पीति में देश का दूसरा सबसे बड़ा फ़ेस्टिवल करीब दो माह चलने वाले फेस्टिवल आज से आरम्भ हो गया। पर्यटन को बढ़ावा देने, जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने , यहाँ की पारम्परिक खेलों को दर्शाता व समृद्ध संस्कृति को दर्शाता  ‘त्योहारों का त्यौहार’  स्नो फेस्टिवल का आगाज केबिनेट मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने बौद्ध लामाओं के मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर उन्होंने जिले के  पारंपरिक खेल तीरंदाजी के तीर चलाकर शुभारम्भ किया। साथ ही जिला में लोगों को स्वच्छता वाहन को हरी झंडी देखकर रवाना किया । उन्होंने सड़क सुरक्षा  का सन्देश देते हुए कि, पर बर्फ़ में वाहनों को कैसे सुरक्षित चलाना है। इसके लिये जिप्सी राइड को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मारकंडा ने पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक लोकनृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया ।
      मंत्री रामलाल मारकंडा ने इस अवसर पर कहा कि अटल टनल के खुल जाने से लाहौल घाटी के लोगो को बर्फ़ की कैद से छुटकारा मिलने व हिमाचल प्रदेश के सवर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर स्नो फेस्टिवल का आगाज हुआ है ।
 ये फेस्टिवल हर साल मनाया जायेगा । उन्होने कहा कि इस फ़ेस्टिवल के माध्यम से  समृद्ध  ट्राइबल
संस्कृति को एक मंच पर लाने व यहां के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  मनाया जा रहा है , और हर वर्ष मनाया जाएगा ।उन्होनें बताया कि सुविधाओं के अभाव में इस बार सर्दियों में पर्यटक नही पहुँच पाए। आने वाले समय मे संरचनात्मक ढांचे को विकसित किया जायेगा ताकि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त पंकज राय ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समस्त ज़िला अधिकारियों सहित, कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.