पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से काबू में आ गया है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनलॉक-5 का एलान किया है। राज्य में अब छोटी कक्षाओं के स्कूल भी खुलेंगें और कुछ प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉलों को भी खोला जाएगा।
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इन फैसलों का एलान किया। सीएम ने ट्वीट में कहा कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सात अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेंगे। कोचिंग सेंटर को लेकर भी बड़ी बात कही गई है। जानकारी मिली है कि अब 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कोचिंग सेंटर भी चला पाएंगे। बिहार सरकार द्वारा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं, ऐसे में इंतजार छोटी कक्षाओं को लेकर था।
अनलॉक-5 की घोषणा करने के साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को आगाह किया कि कोरोना केस जरूर कम हो रहे हैं, लेकिन लापरवाही नहीं बरतें। विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। सभी लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।
बिहार में बीते कई दिनों से कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं। रोजाना नए मामलों की संख्या 100 से नीचे चली गई है। बुधवार को 60 नए संक्रमित मिले और किसी की महामारी से मौत नहीं हुई।