माँ नैना देवी मन्दिर में फिर हुआ चमत्कार|

3 मई की रात्रि को माँ नैना ने मिलने आईं मात ज्वाला| मन्दिर के त्रिशूल, पीपल और आस पास दिए दर्शन|

0

माँ नैना देवी मन्दिर में फिर हुआ चमत्कार|3 मई की रात्रि को माँ नैना ने मिलने आईं मात ज्वाला


मन्दिर के त्रिशूल, पीपल और आस पास दिए दर्शन

कुल्लू के देवता ने भी किया इशारा कोई भक्त और भगवान के बीच ना आए

INDIA REPORTER TODAY

VISHAL SINGH VERMA

र वर्ष की भांति इस बार भी ज्वाला माता हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ नैनादेवी से मिलने 3 मई की रात्रि आ पहुंची| हर बार माता के आने के साथ भयानक गर्जना, बारिश और आसमानी बिजली का एक साथ होना माता के आने की आहट देता है| इस बार भी अचानक माता जवालामुखी के आगमन से बिजली चली गई और इस अँधेरे में माता ने पहले त्रिशूल, पीपल के पेड़ और आसपास दर्शन दिए| पुजारी गण और सुरक्षाकर्मियों को ये दर्शन माँ साल में कई बार देती हैँ| माता के यूँ आगमन का कोई निश्चित समय तो नहीं है मगर इस तरह चमत्कार करना कलयुग में भक्तों के मन में आस्था और विश्वास का संकेत है और ये भी बता देना की मंदिरो के किवाड़ बेशक़ बंद कर दिए गए मगर उनका दर्शन देना या ना देना वो खुद तय करेंगी| लिहाज़ा ये संकेत कहीं ना कहीं प्रशासन को भी है की भक्त और भगवान के बीच कोई ना आए|
वहां दूसरी तरफ़ कुल्लू के देवता का अचानक एस.डी. एम. कार्यालय में जानकार इशारा करना की देवस्थल को खोल दिया जाए और इस महामारी से कैसे निपटना है वो तय करेंगे कहीं ना कहीं संकेत है की अब भक्त और भगवान के बीच कोई ना आए|

Leave A Reply