भाजपा व कांग्रेस सरकारें हमेशा करती रही हैं शहीदों के लिए की गई घोषणाओं की अनदेखी :- मनोहर शर्मा

क्रांतिकारी पार्टी सत्ता में आते ही शहीद के परिवार को 1 करोड़ की धनराशी शहीद की पत्नी को को 15 दिन भीतर सरकारी नाैकरी देगी

0

भाजपा व कांग्रेस सरकारें हमेशा करती रही हैं शहीदों के लिए की गई घोषणाओं की अनदेखी :- मनोहर शर्मा

हिमाचल प्रदेश
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने पार्टी के आलाधिकारियों के जिला हमीरपुर उपमंडल भोरंज के कडौता के 16 जून 2020 को गलवान घाटी में शहीद हुए सेना मैडल अंकुश ठाकुर के परिवार से मिले ।

शहीद के पिता अनिल कुमार ने बताया कि जब उनका बेटा शहीद हुआ था तो प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी आए थे आैर शहीद अंकुश ठाकुर के नाम से श्मशान घाट तक सड़क व कडौता के प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र को अपग्रेड किया जाएगा आैर लदरौर से जाहु हाइवे पर शहीद के नाम का शहीदी गेट बनेगा परन्तु मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाएं आजतक पुरी नहीं हुई । उन्होंने बताया कि जब भोरंज विधायिका कमलेश कुमारी से मिलने गए तो उन्होंने इस तरह की घोषणाएं से अपना पला झाड़ते हुआ कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मेरे सामने ऐसी कोई घोषणाएं नहीं की हैं । शहीद के पिता अनिल कुमार का कहना है कि मैं मुख्यमंत्री जी से मिलने कार्यालय में भी बहुत बार गया परन्तु मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने घोषणा की बात को गोलमोल कर दिया । अनिल ने बताया कि मुझे कभी इस कार्यालय तो कभी उस कार्यालय में घुमाया जा रहा है शहीद के नाम पर 8 लाख रूपय आया था जिससे श्मशान घाट रोड़ पर कंकरीट बिछाया जो 2 महिने में उखड़ गया है । इस पर आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि बारी बारी व पारी पारी की राजनैतिक गेम खेलने वाली भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियों ने प्रदेश के शहीद परिवारों की लगातार अनदेखी की है उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर चक्रा हवलदार उधम सिंह के घर तक सड़क निर्माण व शहीदी गेट आजतक नहीं बना जबकि इसके लिए आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी ने न्यूज चैनलों व न्यूज पेपरों के माध्यम से बहुत बार अवगत करवाया परन्तु प्रदेश की सोई हुई सरकार की आँख नहीं खुली हिमाचल प्रदेश की जनता शहीदों का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी । मनोहर शर्मा ने कहा कि जिन सत्ताधारी पार्टीयाँ ने प्रदेश को लगभग 100 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा रखा है वो प्रदेश का क्या विकास करेंगी । उन्होंने मिडिया को बताया कि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी सत्ता में आते ही शहीद के परिवार को 1 करोड़ की धनराशी शहीद की पत्नी को को 15 दिन भीतर सरकारी नाैकरी देगी पार्टी हिमाचल की सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी व पार्टी का चुनावी घोषणापत्र एफेडैफ्ट पर होगा ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.