Bksood chief editor
पालमपुर, 21 अगस्त : उपमंडलीय विधिक समिति पालमपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन पालमपुर न्यायालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर सीनियर सिविल जज विशाल भमनोत्रा और सिविल जज कुमारी रीतु सिन्हा, तहसील कल्याण अधिकारी मंजुल ठाकुर, अधिवक्ता गगन कटोच, अधिवक्ता एवं सम्माननीय वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। न्यायधीश विशाल भमनोत्रा और कुमारी रीतु सिन्हा ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों की जानकारी सांझा की। अधिवक्ता गगन कटोच ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
तहसील कल्याण अधिकारी मंजुल ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे कि सामजिक सुरक्षा पेंशन, स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना, वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी।