98.9 फीसदी को लगी वैक्सीन की पहली डोज

बहुत शीघ्र शत-प्रतिशत लग जाएगी पहली डोज

0
बी के सूद  मुख्य संपादक
Bksood chief editor

 शिमला
राज्य में कोसेना के खिलाफ
लगाई जा रही वैक्सीन में 98.9फीसदी लोगों को पहलीडोज लग चुकी है। यह
टारगेट 100 फीसदी होनेवाला है, जिसके लिएतेजी के साथ प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार चंबा
जिला पहली डोज में सबसे पीछे
हैं। जिलावार आंकड़ों की बात
करें तो बिलासपुर में 94.2
फीसदी लोगों को पहली डोज
लगाई जा चुकी है, वहीं चंबा में
84.8 फीसदी लोगों को पहली
डोज लगी है। इसी तरह से
हमीरपुर जिला में 92.4 फीसदी
7 तक का लक्ष्य पूरा हुआ है, वहीं
| कांगड़ा जिला में 88.3 फीसदी

लोगों को वैक्सीन की पहली
डोज लगी है। किन्नौर की बात
करें तो 127.4 फीसदी लोगों को
पहली डोज लगी है, जबकि
कुल्लू जिला में 95.6 फीसदी,
लाहौल स्पीति में 120.8
फीसदी, मंडी में 89.3 फीसदी,
शिमला में 105.3 फीसदी,
सिरमौर में 100.3 फीसदी,
सोलन मे 158.8 फीसदी तथा
ऊना में 101.7 फीसदी लोगों को
पहली डोज लगाई जा चुकी है।
पूरे हिमाचल में यह टारगेट
98.9 फीसदी तक पूरा हुआ
अब दूसरे डोज की वैक्सीन के
लिए बड़ा अभियान यहां पर
चलाया जाएगा।
प्रदेश के
357995 लोगों को दूसरी डोज
भी लगाई जा चुकी है। यह सभी
आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा
जारी किए गए हैं।

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.