नगर निगम चुनाव पालमपुर मे वार्ड नंबर 3 का विश्लेषण

0
 Palampur:-BKSOOD
SENIOR EXECUTIVE EDITOR

नगर निगम चुनाव के वार्ड नंबर 3 में चुनावी शंखनाद काफी पहले हो गया था और चुनावी प्रचार अब इस वार्ड में चरम सीमा पर है।
इस वार्ड में भाजपा की ओर से गोपेश भृगु तो कांग्रेस की तरफ से विशारद सूद तथा आजाद उम्मीदवार के रूप में दिलबाग सिंह और कुलदीप चौधरी तथा भुवनेश सिपहिया चुनाव लड़ रहे हैं । इस वार्ड में लगभग 2400 के करीब वोटर हैं जिनमें से 80 के लगभग सिख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जहां दिलबाग सिंह कांग्रेस का टिकट ना मिलने के पश्चात आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं ,वही विशारद सूद कांग्रेस की तरफ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं ,जबकि गोपेश शर्मा भाजपा की तरफ से चुनावी रण में उतरे हैं ।परंतु सूत्रों के अनुसार मुख्य मुकाबला भाजपा तथा कांग्रेस के बीच लग रहा है। विशारद सूद जहां पर कांग्रेस के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं वहीं पर गोपेश भृगु राजनीति में काफी पुराने खिलाड़ी हैं ,तथा अपने वार्ड में काफी पकड़ रखते हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के विशारद सूद को कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन मिल रहा है। भाजपा की तरफ से पूर्व मंत्री रविंद्र रवि इस वार्ड में 2 अप्रैल को टीका निहंग और पुरानी एलआईसी भवन के आसपास नुक्कड़ सभा का आयोजन करेंगे। आजाद प्रत्याशी भी घर घर जाकर डोर टू डोर चुनावी प्रचार में दिलों जान से जुटे हुए हैं ।अब देखना यह है कि 7 तारीख को ऊंट किस करवट बैठता है।

Gopesh

Leave A Reply

Your email address will not be published.