मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला:हिमाचल में 8000 पदों पर होगी भर्ती:

14 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल पर स्टाफ आएगा; ऑनलाइन होंगी 9वीं से 12वीं की परीक्षाएं

0

वीके सूद चीफ एडिटर

Bksood chief editor

मंत्रिमंडल के अहम फैसले

मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला, शिक्षा विभाग भरेगा मल्टी टास्क वर्करों के पद, 14 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल पर स्टाफ आएगा; ऑनलाइन होंगी 9वीं से 12वीं की परीक्षाएं

बहुत दिनों से घर में बैठे थे हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कैबिनेट

मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में 14 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे और 9वीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टाइम परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई जाएंगी। सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। साथ ही कैबिनेट ने शिक्षा विभाग में मल्टीटास्किंग वर्करों के 8000 पद भरने समेत कई अन्य फैसलों पर भी मुहर लगाई।

प्रदेश में 14 सितंबर तक स्कूल बंद ही रहेंगे। हालांकि इस दौरान टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल आता रहेगा। कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग में मल्टीटास्किंग वर्कर्स के 8000 पदों को भरने का निर्णय लिया गया। भर्ती होने वाले इन कर्मचारियों में 50 फीसदी के लिए अलग व्यवस्था होगी। वहीं प्रदेश में एंट्री और कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बनाए नियमों

में कोई बदलाव नहीं किया गया

है। यानी ये यथावत पहले की

तरह ही नियम रहेंगे।

फोरलेन के मुद्दों बिंधित

निपटारे को सब कमेटी

बैठक में फोरलेन परियोजना से जुड़े भूमि अधिकरण के मुआवजा समेत अन्य मुद्दों के निपटारे के लिए सब कमेटी बनाई गई है। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित करने की मंजूरी कैबिनेट ने दी। यह उप-समिति पड़ोसी राज्यों में इससे संबंधित नीति की जांच करेगी।

मंत्रिमंडल ने कई अन्य मंजूरियां

भी दीं मंत्रिमंडल बैठक में मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श स्कूल खोलने की स्वीकृति दी गई। सिरमौर जिले के राजगढ़ में नया स्वास्थ्य खंड कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। कुल्लू जिले के गलांग और सराली में प्राथमिक विद्यालय भी खोला जाएगा। वहीं फतेहपुर के ततवाली और जवाली क्षेत्र के हाई स्कूल नधोली को सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही यहां विभिन्न श्रेणियों के 12 पद स्वीकृत करने और भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज तकीपुर कांगड़ा में साइंस विषय की कक्षाएं शुरू करने को मंजूरी दी। साथ ही सोलन जिले के झाड़माजरी हाई स्कूल को सीनियर बनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.