शख्सियत: इस सीरीज के तहत हम आज आपकी मुलाकात मशहूर समाजसेवी राकेश खेर जी से करवा रहे हैं

0

#bksood chief editor

Bksood
Chief editor

शख्सियत : इस सीरीज के तहत हम आज आपकी मुलाकात मशहूर समाजसेवी राकेश खेर जी से करवा रहे हैं
*राकेश खेर*
: राकेश खेर चेयरमैन एंड डायरेक्टर आधारशिला स्कूल पालमपुर ,न केवल एक बेहतरीन इंसान है बल्कि वह समाज सेवा तथा गरीबों ,जरूरतमन्दों की सहायता करने में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहते हैं।
वह रोटरी क्लब धौलाधार के प्रेसिडेंट रहे हैं तथा इस क्लब के प्रेसिडेंट रहते हुए उन्होंने अपनी क्षमताओं से अधिक बेहतरीन सेवाएं प्रदान की तथा लोगों तथा समाज के उत्थान के लिए बढ़ चढ़कर कार्य किया ।
आधारशिला स्कूल के चेयरमैन होने के नाते वह समाज में बेहतरीन शिक्षा के प्रचार प्रसार में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं ताकि उनके स्कूल से निकले हुए बच्चे कल को समाज में अच्छे नागरिक के रूप में देश की सेवा करें।
शिक्षा दान करने के साथ-साथ साथ- खेर साहिब जनसेवा तथा गरीबों की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभाते रहते हैं ।
किसी भी जरूरीमन्द की सहायता करना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर रहता है ।
वह अपने स्कूल के काफी बच्चों स्कूल की फीस माफ करते हैं ,और सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना काल में उन्होंने अपने स्टाफ की एक भी दिन की सैलरी में कटौती नहीं की, और उन्हें उनका जायज हक देते रहे, जबकि ज्यादातर स्कूल ऐसा करने में असमर्थ रहे। परंतु राकेश खेर जी ने अपने निजी हितों को पीछे करके सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के आदर्श पर कार्य करते हुए अपने स्टाफ की पूरी सैलरी उन्हें दी।
सामाजिक उत्थान के कार्य में वे हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा पर्यावरण के प्रति काफी सचेत और सजग रहते हैं ।वह दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते रहे हैं ।
अभी इस वर्ष भी उन्होंने लगभग 650 पौधों का पौधारोपण किया जो कि अपने आप में एक मिसाल है । वह पौधे लगाकर उन्हें भूल नहीं जाते बल्कि उनकी देखभाल करने तथा उनका संरक्षण करने पर भी उतना ही ध्यान देते हैं जितना कि लगाने के समय दिया जाता है ।
अभी हाल ही में शनि सेवा सदन की एक पेंशनर जिसकी 3 साल पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुई है तथा उसके पति की हालत भी नाजुक बनी हुई है ,उसकी आर्थिक सहायता के लिए वह स्वयं आगे आए और स्वेच्छा से उसकी सहायता की। इतना ही नहीं राकेश खेर की तरफ से उसके बच्चे को फ्री एजुकेशन का भी ऑफर दिया गया जो कि उस परिवार को संजीवनी का कार्य कर गया।
किसी भी इंसान का दुख सुनकर भावुक हो जाना तथा उसमें अपने सहायता की आहुति देना बहुत ही पुनीत कार्य है और यह कार्य को पुण्य आत्मा ही कर सकती हैं ।
राकेश खेर जी की पत्नी तथा परिवार भी पूर्ण रूप से सामाजिक तथा धार्मिक कार्य में रुचि लेते हैं तथा सनातन धर्म की रक्षा और उसकी सेवा के लिए कुछ भी तप त्याग करने को तैयार रहते हैं। सनातन धर्म के सभी स्वाबलंभियों को राकेश खेर जी और उनके परिवार पर गर्व है।
राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.