फर्जी डिग्री मामले में स्वाभिमान पार्टी हुई मुखर
इसकी जांच उच्च स्तरीय लेवल पर कराई जाए
बी के सूद चीफ एडिटर
भाजपा सरकार के कार्यकाल में सोलन जिला के सुलतान पुर स्थित मानव भारती विश्व विद्यालय द्वारा 36 हजार फर्जी डिग्रियां बेचने के मामले ने देव भूमि हिमाचल प्रदेश की जनता को शर्मसार किया है। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बलदेव राज सूद ने कहा कि सरकार ने विश्व विद्यालय के संचालक राज कुमार राणा जो कई अनैतिक कार्यों में संलिप्त कहा गया है को नियमों को ताक पर रखकर सरकार द्वारा युनिवर्सिटी चलाने की अनुमति देना सरासर गलत तथा निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि अभी तक हुई जांच के अनुसार देश के 17 राज्यों में फैले 36 हजार फर्जी डिग्री धारकों ने असली डिग्री धारक हजारों युवाओं की रोजी-रोटी पर लात मारी है जिसकी पूरी तरह भाजपा सरकार जिम्मेदार है। स्वाभिमान पार्टी के नेता बलदेव राज सूद ने कहा कि स्वाभिमान पार्टी सरकार से माँग करती है कि हजारों करोड़ के फर्जी डिग्री घोटाले की ठीक से जांच हो ताकि असली अपराधी जनता के सामने आ सकें।