मोदी के बर्थडे पर ढाई करोड़ लोगों की वैक्सीनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड,
डीजल-पेट्रोल को GST में नहीं लाना चाहते कई राज्य, मोदी हैं तैयार लाने को तैयार नहीं राज्य
Bksood chief editor
PM मोदी के बर्थडे के दिन
दुनिया का सबसे तेज
‘वैक्सीनेशन ड्राइव
मोदी के बर्थडे पर ढाई
करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन
का वर्ल्ड रिकॉर्ड,
डीजल-पेट्रोल को GST में
लाने को तैयार नहीं राज्य;
31 मार्च तक लिंक हो
सकेंगे पैन-आधार
आज शनिवार है, तारीख 18
आज की मुख्य खबरें
1. चारधाम यात्रा की शुरुआत
होगी। यात्रा में शामिल
होने के लिए श्रद्धालुओं
की कोविड निगेटिव रिपोर्ट
या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
जरूरी होगा।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह
साढ़े 10 बजे गोवा के
स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड
वैक्सीनेशन प्रोग्राम का
फायदा लेने वाले लोगों से
बातचीत करेंगे।
3. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता
मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश
के जबलपुर पहुंचेंगे। वे
दोपहर ढाई बजे उज्जवला-2
योजना की शुरुआत करेंगे।
4. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ लखनऊ
में किसान कल्याण सम्मेलन
करेंगे। इसमें MSP पर
बोनस की घोषणा हो सकती
है।