चरणजीत सिंह चन्नी को मिला मां बगलामुखी का आशीर्वाद, तांत्रिक अनुष्ठान के बाद बोले कांग्रेस नेता- जल्‍द करेंगे दर्शन

माँ बगलामुखी मंदिर में तांत्रिक अनुष्ठान होते रहते हैं, खासकर राजनीति से जुड़ी हस्तियां अनुष्ठान करवाती हैं.

0
Bksood
Chief editor

Bksood chief editor   

 

बगलामुखी बनखण्डी चंडीगढ़. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नये मुख्‍यमंत्री होंगे, जो कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की जगह लेंगे  ऐसी भवििष्यवाणी की   गई थी।। चन्नी  दलित राजनेता के रूप में स्थापित है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मां बगलामुखी मंदिर  बनखण्डी में उनके लिए तांत्रिक अनुष्ठान हुआ. बता दें कि माँ बगलामुखी मंदिर में तांत्रिक अनुष्ठान होते रहते हैं, खासकर राजनीति से जुड़ी हस्तियां रात के अंधेरे में अनुष्ठान करवाती हैं. चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले पंजाब में सीएम के पद पर हमेशा ही जाट सिख का बोलबाला रहा है.।

रविवार सुबह से मंदिर में तांत्रिक अनुष्ठान होने की बात मीडियो को पता चली थी, लेकिन शाम होते-होते जैसे ही पंजाब में सीएम का चेहरा साफ हुआ तो मंदिर में भी चमकौर सीट (जिला रोपड़-पंजाब) के कांग्रेस प्रभारी सुनील कश्यप भी सामने आए और उन्होंने साफ किया कि मां बगलामुखी ने चरणजीत सिंह चन्नी को आशीर्वाद दे दिया है. इस दौरान आसाम गोहाटी से कामख्या देवी के साधक अजय शर्मा भी साथ ही थे. कश्यप ने कहा कि अजय शर्मा ने उन्हें सुबह ही बता दिया था कि एक दलित चेहरा पंजाब का सीएम होगा, जो कि चरणजीत सिंह चन्नी होंगे. उसके बाद से ही बगलामुखी मंदिर में उनके लिए अनुष्ठान शुरू हो गया. इसके साथ कश्यप ने कहा कि सीएम पद की शपथ के बाद खुद चरणजीत सिंह चन्नी मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन को आएंगे. बता दें कि चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.