भारत बंद से लोग परेशान।

कौन है इसके लिए जिम्मेदार सरकार या जिद पर अड़े किरदार

0

बीके सूद मुख्य संपादक

Bksood
Chief editor

कृषि कानूनों को लेकर देशव्यापी हड़ताल का पंजाब में भी काफी असर दिखाई दे रहा है ।कृषि  कानून के खिलाफ
किसानों के बुलाए भारत बंद का जहां
कई राजनीतिक पार्टियां समर्थन कर रही
हैं वहीं आम जनता को इससे खासी
परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों का भारत बंद सुबह 6 बजे से
शाम 4 बजे तक चलेगा। दिल्ली के सात
लगती सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं और
उन्होंने सुबह से ही सभी रास्तों को जाम
कर दिया है। किसानों के रास्ते रोके जाने
के कारण दिल्ली, हरियाणा, गुरुग्राम,
उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र
में जाम की स्थिति बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र
में जाम की स्थिति बनी हुई है।

दिल्ली बॉर्डर पर ‘महाजाम’
भारत बंद के दौरान दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर
से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई
है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी
वायरल हो रही है। दिल्ली – गुरुग्राम बॉर्डर
पर महाजाम लगा हुआ है। यहां
पर महाजाम लगा हुआ है। यहां गाड़ियों
की लंबी कतार नजर आ रही है और
सड़कों पर हजारों गाड़ियां दिख रही है ।
दरअसल किसानों के प्रदर्शन के कारण
कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं जिस कारण
लोग इस तरह के लंबे जाम में फंस गए
हैं।

दिल्ली – गरुग्राम बॉर्दर के अलावा दि
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के अलावा दिल्ली
नोएडा- दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर भी लंबा
जाम लगा है। यहां भी दिख रहा किसानों
के प्रदर्शन का असर- दिल्ली-अमृतसर
हाइवे, दिल्ली – अंबाला, दिल्ली-चंडीगढ़ के
रास्तों पर किसानों ने सड़क पर ही जाम
लगा दिया है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर,
सिंघु बॉर्डर, NH9, NH24 पर भी किसानों
के प्रदर्शन के कारण जाम लगा है।

हैरानी की बात यह है कि दोनों ही पक्ष आपने अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और इसमें जनता का अच्छा खासा नुकसान हो रहा है, लोग परेशान हो रहे हैं, परंतु शायद इन लोगों को जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं यह केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने तक ही सीमित हैं, चाहे  किसान हो या नेता ।

अब शायद सुप्रीम कोर्ट को भी इसमें कोई संज्ञान लेना पड़ेगा और दोनों ही पक्षों को कुछ ना कुछ निर्देश देने पड़ेंगे ताकि जनता भविष्य में परेशान ना हो। ऐसे में ना जाने कितने ही लोगों की जान को खतरा हो सकता है तथा कितने ही बूढ़े बुजुर्ग बच्चे महिलाएं इस जाम के कारण अपना सुख चैन खो बैठते हैं परंतु दोनों ही पक्षों को अपनी अपनी मौज मस्ती की पड़ी है।

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.