क्या शहीद मेजर सुधीर वालिया जी की प्रतिमा को लगाने के लिए भी लिए गए पैसे को वापिस कर दिया जाएगा
क्या शहीद मेजर सुधीर वालिया जी की प्रतिमा को लगाने के लिए भी लिए गए पैसे को वापिस कर दिया जाएगा । यह प्रश्न उठाते हुए समाज सेवा में समर्पित इंसाफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि ऐसी क्या नौबत आ गई थी कि प्रशासन को शहीदों की प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार एवं लगाने के लिए पैसा इकट्ठा करना पड़ा । जव कि भाजपा ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों तथा महापुरुषों को सम्मान देने का कार्य किया । इन्साफ के अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने ही देश के लिए अपना बलिदान देने वाले सैनिकों की पार्थिव देह को ससम्मान उनके घर भेजने तथा अंतिम संस्कार को सुनिश्चित बनाने का निर्णय लिया जव कि प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने इस परंपरा को बनाए रखा है। परंतु पालमपुर में शहीदों की प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए शहीदों के परिजनों से धनराशि लेने वाले अधिकारी उच्च परंपरा को बनाए रखने में असफल रहे हैं । प्रवीन कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से शहीदों तथा महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान कर रखा है तो ऐसी क्या नौबत आ गई कि अधिकारियों को शहीदों के परिवारों से धनराशि मांगनी पड़ी । यह अपने आप में एक अत्यंत संवेदनशील मामला है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने परंपरा से हटकर इस प्रकार की कोताही की । उन्होंने ने वताया कि इस मामले को इंसाफ संस्था द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार के संज्ञान में लाया गया उन्होंने कहा कि जैसे ही इन्साफ संस्था ने इद विषय को दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी के ध्यानार्थ लाया प्रशासन एकदम हरकत में आया । नतीजन शहीद परिवारों से ली गई राशि को वापिस लौटाना पड़ा । इंसाफ संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते करते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया क्या इनकी कुर्बानी की कीमत को कभी कोई चुका सकता है । ऐसे में इस तरह इनके बलिदान की कीमत को एक लाख से आंकना बेहद दुखदाई विषय है । इन्साफ के अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्न एक लाख शहीद परिवारों को वापस लोटा कर घटना को दफनाने का नहीं है वल्कि जिन महान सपूतों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पालमपुर का नाम रोशन किया है लेकिन इस कृत्य ने पालमपुर की वीर भूमि को कलंकित एवं दागदार करके रख दिया है । वहीं पूर्व विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैसे ही यह अति संवेदनशील विषय मुख्यमंत्री जी के ध्यान में आया उन्होंने पालनपुर में लगी परमवीर चक्र विजेता सोमनाथ , परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा व पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की प्रतिमा को संबारने व शहीद संजय शर्मा की प्रतिमा को लगाने के आदेश जारी कर दिये है।