बूचड़खाने की गंदगी का विन्द्रावन के निवासियों पर और पर्यावरण पर दुष्प्रभाव
प्रशासन को चेताया इंसाफ संस्थान ने
बी के सूद मुख्य संपादक
अगर बूचड़खाने की गंदगी का विन्द्रावन के जंगल में यही आलम रहा तो समाज सेवा में समर्पित इंसाफ संस्था बाई नेम क्षेत्रीय प्रभारी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड व नगर निगम पालमपुर के आयुक्त के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करेगी । यह चेतावनी देते हुए संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि किसी के दबाव के चलते अगर ये दोनों महकमें इस तरह गन्दगी डालने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने से परहेज कर रहे हैं तो यह सीधे-सीधे माननीय प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय नरेंद्र भाई मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन ( कलीन इण्डिया ) की सरेआम अवहेलना है । पूर्व विधायक ने कहा कि प्राकृतिक के अपार सौंदर्य से भरपूर इस हरे-भरे इस खूबसूरत जंगल में पोल्ट्री फार्म के नाम पर बूचड़खाने की गंदगी की आपार बदबू से जिस तरह यहाँ के स्थानीय निवासी नरक भरी जिंदगी जी रहे थे संस्था ने प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर इस गंदगी के ऊपर हाथ डालकर स्वच्छ भारत मिशन को मूर्त रूप ही नहीं दिया बल्कि इस भारी भरकम प्रदयूषण से इस जनता को बहुत बड़ी राहत दिलाई । पूर्व विधायक ने कहा कि अव फिर यहां बूचड़खाने का गन्द फेंकना शुरू कर दिया गया है । उन्होंने रोष भरे लहजे में कहा कि जिम्मेवार अधिकारियों को बूचड़खाने के विरुद्ध कड़ा संज्ञान लिया जाना चाहिए कि इसका बेस्ट कहां फेंका अर्थात दफनाया जा रहा है दूसरा इसकी साफ-सफाई का गन्द कहां जाकर मिल रहा है । पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि इन्साफ संस्था इस जंगल को ” अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा ” जी के नाम पर वन विहार के रूम में संबारने का संकल्प ले चुकी है । ऐसे में यहां गंदगी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा ।