पालमपुरनगर निगम चुनावों को उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर और प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर बने रणनीति कार

पालमपुर नगर निगम में भाजपा की नैया पार लगाने का जिम्मा दो मंत्रियों को सौंपा गया है।

1

बी के सूद सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर

पालमपुर नगर निगम में चुनावी प्रचार करन चरम सीमा पर है दो मुख्य पार्टियों के उम्मीदवारों के साथ-साथ पार्टी वर्कर और मंत्री भी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं भाजपा की ओर से दो मंत्रियों की ड्यूटी इस चुनाव में लगाई गई है।

यह दोनों नेता अपने-अपने क्षेत्र का पूरा अनुभव इन चुनावों में दिखाकर पालमपुर नगर निगम भाजपा की झोली में डालने को प्रयासरत हैं। सूत्रों के अनुसार पालमपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी विक्रम ठाकुर और त्रिलोक कपूर की अगवाई में काम कर रही पूरी टीम की पीठ थपथपाई और जिस तरह मुख्यमंत्री की जनसभाओं में लोगों का जोश देखने को मिला, उससे पार्टी नेता काफी खुश नजर हैं। पालमपुर के हर वार्ड में अलग-अलग टीमें तैनात कर भाजपा घर-घर तक पहुंच रही है और हर पार्टी कार्यकर्ता से हर दिन फीडबैक लेकर अगली रणनीति तैयार की जा रही है। पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने के बाद से ही त्रिलोक कपूर फील्ड में उतर गए थे, तो पालमपुर का प्रभार मिलने के बाद विक्रम ठाकुर भी हर कदम पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

Surya
Rajesh Suryawanshi editor-in-chief

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उल्लेखनीय है कि इन चुनावों को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।

इन चुनावों के परिणाम भाजपा के इन दोनों नेताओं की कार्यशैली का प्रमाण भी देंगे। भाजपा के संकल्प पत्र जारी कर दिया है।

भाजपा और कांग्रेस दोनों की परेशानी विपक्ष से कम ,और बागी हुए उम्मीदवारों से ज्यादा दिखाई दे रही है क्योंकि आजाद उम्मीदवार उनके कयास /समीकरण और भविष्यवाणियों को गलत साबित कर सकते हैं कुछ आजाद प्रत्याशी काफी अच्छी हालत में आगे बढ़ रहे हैं जिससे चुनावी समीकरण बदल सकते हैं ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं।
पालमपुर नगर निगम के अधिकतर वार्ड में सभी प्रबुद्ध  जनता व वोटर रहते हैं जिससे वह किसी भी भी पार्टी उम्मीदवार झांसे में आने वाले नहीं है और यही इन उम्मीदवारों और पार्टियों की परेशानी है क्योंकि वोटर एकदम साइलेंट मोड में है।
1 Comment
  1. शान्ति शर्मा says

    गलत का हमेशा ही विरोध करो, जो नगरनिगम पालमपुर वार्ड नं.१० में हुआ गलत उमीदवार चुनाव में उतारा गया आज स्थिति विकट बनी हुई है कि विधानसभा अध्यक्ष को घर-घर जाकर वोट मांगने पड़ रहें हैं पर फिर भी सच्चे मन से वो लोग साथ नहीं है। ऐसा क्यों होता है आम जनता की राय क्यों नहीं ली जाती मोदीजी के नाम पर जितने वाले यह नेता अपने नाम पर वोट नहीं डलवा सकतें

Leave A Reply

Your email address will not be published.