ITI गढ़ जमुला में होगी स्पॉट काउंसलिंग
स्पॉट काउंसलिंग 11से 14 अक्टूबर तक की जाएगी
बी के सूद मुख्य सम्पादक
पालमपुर, 8 अक्टूबर : आईटीआई गढ़ जमुला में इलेक्ट्रिशियन, फिटर तथा फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी के रेगुलर कोर्सेज की खाली सीटों के।लिये स्पॉट काउंसलिंग 11से 14 अक्टूबर तक की जाएगी। इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र और फीस साथ अवश्य लाये ताकि उसी दिन फीस जमा होने से विद्यार्थियों को ही दाखिला हो सकेगा । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ जमुला के प्रधानाचार्य विनोद धीमान ने बताया कि इस संस्थान में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से चलाए जा रहे शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए भी काउंसलिंग 11 से 14 अक्टूबर तक की होगी तथा इन कोर्सों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को किताबें और बैग निशुल्क दिए जाएंगे और कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं देना होगा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि आईटीआई गढ़ में लेथ ऑपरेटर, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन मकैनिक ,मैकेनिक इंजन, आटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन, मेटल इनर्ट गैस ,मेटल एक्टिव गैस, गैस मेटल आर्क वेल्डर ट्रेड में शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी चलाए जा रहे हैं। इन कोर्सेज में अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को प्रवेश ले सकते हैं।