मोहाली। शहर के नए सेक्टरों और नाइपर से फेज-11 तक की खस्ताहाल सड़क से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा
मरम्मत का कार्य शुरू
Mohali Harinder Singh Gill
शहर के नए सेक्टरों और नाइपर से फेज-11 तक की खस्ताहाल सड़क से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा
। अब लोग रात को हादसों के शिकार नहीं होंगे। नगर निगम ने उक्त इलाके की टूटी हुई खड्ढों वाली सड़कों को सुधारने और प्रीमिक्स डालने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने शुक्रवार को सड़क बनाने के काम का शुभारंभ किया। वहीं, करीब 18 महीनों से फेज-11 बलौंगी रोड की खस्ताहाल के कारण रोजाना लोगों को हो रही परेशानी को भी मेयर ने स्वीकार किया। हालांकि उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम होने की वजह से काम में देरी हुई थी। जल्द ही इस काम को पूरा कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने सड़कों पर प्रीमिक्स डालने के काम का शुभारंभ करवाने के बाद कहा कि सिटी पार्क सेक्टर-68 तक दो दिनों में बीसी डालने के बाद प्रीमिक्स डालकर सड़क को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं, अगले 10 दिनों में कुंभड़ा चौक तक सड़क को पूरा कर लोगों के लिए खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अधिकारियों और सड़क बना रही कंपनी के प्रबंधकों को हिदायत दे दी गई है। सेक्टर-76 से 80 तक के बारे में मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि यह क्षेेत्र कुछ समय पहले ही नगर निगम के अधीन आया है। यहां पर करोड़ों रुपये के काम पहले ही शुरू करवाए जा चुके हैं। अब सड़कों पर प्रीमिक्स डालकर पैचवर्क का काम किया गया है।