बूढा मल कैसल रिजॉर्ट का अंदाज है ख़ास ब्रिटिश रोमन के शाही अंदाज का होगा ऐहसास

0

बी के सूद मुख्य संपादक

Bksood: Chief Editor

पालमपुर का मशहूर बुड्ढा मल कैसल आजकल पालमपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस कैसल में अब आपको पालमपुर जैसे छोटे से शहर में पांच सितारा के लगभग की सुविधाएं मिलने जा रही हैं । इसमें लगभग 1000 लोगों के पार्टी करने की जगह है तथा 200 गाड़ियों के पार्किंग का स्थान भी है।

यहां पर एक बहुत बड़ा एसी हॉल है जिसमें लगभग 1000 लोगों के खाने पीने का प्रबंध किया जा सकता है। इसके साथ ही यहां पर अन्य बड़े कार्यक्रम का आयोजन आधुनिक सुविधाओं के साथ उचित दामों पर आयोजित किए जा सकते हैं ।

पालमपुर वासियों के लिए यह गर्व का विषय है कि उनके शहर में बड़े-बड़े शहरों जैसी सुविधाएं से लैस यह रिजॉर्ट उनके इस्तेमाल के लिए तैयार है।

रिसोर्ट के मालिक सतीश  करवाल ने बताया की इस रिजॉर्ट में वह, वे सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने जा रहे हैं जिसके लिए कुछ लोगों को पालमपुर से बाहर जाना पड़ता था। अब लोगों को अपने ही शहर में उचित दामों पर बड़े-बड़े शहरों की सुविधाएं आराम से मिल रही है, वरना पहले कुछ लोगों को अच्छी सुविधाओं के लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था परंतु अब उन्हें अपने घर से बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है और वह अपने ही शहर में अपने ही घर, में बड़े शहरों जैसी सुविधाओं से लैस Resort  का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का कारण बनेगा क्योंकि पर्यटकों के लिए यहां वह सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जिन्हें वह वह देश विदेश के बड़े-बड़े हिल स्टेशंस पर ढूंढने जाते थे।

सतीश करवाल प्रोपराइटर

इस रिसोर्ट में पर्यटक ब्रिटिश रोमन अंदाज में अपने अपनी छुट्टियों का मजा ले पाएंगे।

पालमपुर के साथ लगते क्षेत्र मैझा में  बुढा मल कैसल (रिसॉर्ट) में ग्राहकों को अब ब्रिटिश व रोमन शाही अंदाज में रहने व खाने का अहसास मिल सकेगा। प्रदेश में एक भी ऐसा कोई रिसॉर्ट नहीं है जो ब्रिटिश व रोमन कला के रंग में रंगा हो। बूढा मल कैसल (रिसॉर्ट) के निर्माता द्वारा बीकानेर, मुंबई राजस्थान आदि बड़े प्रदेशों के बाद हिमाचल के पालमपुर में इस संरचना को एक नया जन्म दिया है।

इससे आने वाले समय में पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा बूढा मल कैसल (रिसॉर्ट) का एक हैरिटेज इमारत की शक्ल के रूप में उकेरा गया है, जो एक महल की तरह दिखता है।

रिसॉर्ट में कई शानदार कलाकृतियों को दीवारों पर उतारा गया है। ब्रिटिश व रोमन कला के साथ बूढ मल कैसल (रिसॉर्ट) के सतीश करवाल प्रबंधक ने कहा कि कई साल से अपने क्षेत्र में कुछ अलग करने की इच्छा थी और हमेशा ही मन में  एक भवन की आकृति रहती थी जो आज बूढा मल कैसल (रिसॉर्ट) के रूप में तैयार हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे स्व. पिता जी बूढा मल जी के आशीर्वाद से सब संभव पाया है।

रिसॉर्ट के प्रबंधक मानिक करवाल के अनुसार  उनकी शुरू से इच्छा थी कि ब्रिटिश व रोमन कला की तरह भवन का निर्माण किया जाए। उन्होंने इस रिसॉर्ट का निर्माण कर अपनी इच्छा को पूरा किया है।

विनय शर्मा आर्किटेक्ट एवं वास्तुकार ने कहा कि इस आधुनिक भवन की खूबसूरती अपने आप को खुद ही बया करती है। एक छत के नीचे तमाम सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। वहीं मुझे पूरी उम्मीद है कि इस भवन की खूबसूरती इलाके की सुंदरता को निखारेगी।

इस भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, ताकि बूढा मल कैसल (रिसॉर्ट) अपने ग्राहकों को रहने व खाने का ब्रिटिश व रोमन के शाही अंदाज का भी पूरा अनुभव प्रदान कर सके। वहीं, शादी समारोह के लिए शानदार व भव्य एसी हॉल का निर्माण कियाहै।
इसमें लगभग 1000 लोगों की खातिरदारों की व्यवस्था की गई है। वहीं 200 गाड़ी की पार्किंग की व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा गया है।

रिसॉर्ट में 15 शानदार कमरे हैं व इनटीरिएर उडी दीवारों की नक्काशी आपको अपनी ओर खींचती है।

यहाँ पर लगभग 1000 लोगों  की खातिरदारी की व्यवस्था गयी है ।

यहां पर 200 गाड़ियां पार्क करने के साथ भव्य एसी हॉल की भी सुविधा भी है।

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.