डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता पूर्व CMO Solan को मातृ शोक ।
सोलन के पूर्व CMO डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता की माता प्रेमलता गुप्ता पत्नि स्वर्गीय कुलवंत राय गुप्ता का 29 सितंबर को अकस्मात निधन हो गया ।श्रीमती प्रेमलता गुप्ता जी का जन्म 15 मार्च 1942 को तीखु राम गुप्ता और गुलाब देई गुप्ता के घर हणोगी धामी में हुआ था।
श्रीमती प्रेमलता गुप्ता का विवाह डगशाई के MES के पूर्व अधिकारी स्वर्गीय कुलवंत राय गुप्ता के साथ हुआ था।
श्रीमती प्रेमलता गुप्ता के 4 बेटे और 2 बेटियां है जिनमें एक बेटाCMO रिटायर हुए तथा दूसरी बेटी के पति डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज रिटायर हुये है ।
अन्य बेटे अपने व्यवसाय में कार्यरत हैं तथा बेटियां खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।
श्रीमती प्रेमलता गुप्ता बहुत ही धार्मिक विचारों की महिला थी तथा धर्म कर्म के कार्यों में तथा गरीबों की सहायता करने में हमेशा में अग्रणी रहती थी। इतने बड़े परिवार की जिम्मेवारी होने के बावजूद भी वह लोगों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहती थी तथा जब कभी भी उन्हें मौका मिलता था वह गरीबों की तथा जरूरीमन्दों की सहायता करने को हमेशा तैयार रहती थीं।
ईश्वर इनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा दिवंगत आत्मा को क्षति प्रदान करें।
रस्म पगड़ी 14 अक्टूबर को 2 से 3 बजे के बीच कुमारहट्टी में इनके निवासस्थान पर होगी।