पत्रकारों, नेताओं और सेलिब्रिटी का मजाक उड़ाना पड़ेगा भारी, सेक्सुअल कंटेंट पोस्ट करने पर अकाउंट बैन होगा

फेसबुक ने किया पॉलिसी अपडेट:

0

 

Bksood chief editor

 

फेसबुक की नई पॉलिसी आ गई

Bksood chief editor

अब फेसबुक यूजर्स को बड़ी गंभीरता से करना होगा इसका इस्तेमाल  नई पालिसी के  तहत अब फेसबुक अब सेक्सुअल कंटेंट
पोस्ट करने वाले अकाउंट को बैन करेगा। कंपनी ने अपनी पॉलिसी में अपडेट किया है। इसके तहत यदि कोई यूजर पब्लिक फिगर जैसे सेलिब्रिटी, पॉलिटिशियन, क्रिकेटर और पत्रकार को टारगेट करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसमें यूजर की प्रोफाइल पेज गए या वेंट की प्रोफाइल, पेज, ग्रुप या इवेंट को हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा।

अक्सर देखा जाता है कि सोशल

मीडिया पर कई यूजर्स बॉलीवुड स्टार क्रिकेटर और पॉलिटिशियन के मीम्स बनाकर शेयर कर देते के मीम्स बनाकर शेयर कर देते हैं। अब इस तरह का मजाक उड़ाना लोगों पर भारी पड़ सकता है।

फेसबुक के ग्लोबल सेफ्टी हेड एंटीगोन डेविस ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि लोगों की पोस्ट में बताया कि लोगों की छवि खराब करने और ऑनलाइन उत्पीड़न करने वाले यूजर से सख्ती से निपटा जाएगा। कंपनी ने पॉलिसी में बदलाव करके पब्लिक फिगर और इंडिविजुअल के बीच फर्क को हाइलाइट किया कै बचि फर्क को हाइलाइट किया है, ताकि अभिव्यक्ति की आजादी को सही तरीके से लागू किया जा सके।

डायरेक्ट मैसेज भेजने के नियम में बदलाव होगा फेसबुक सामूहिक तौर पर लोगों को टारगेट करने वाले पोस्ट को हटाएगा। साथ ही इनबॉक्स में डायरेक्ट मैसेज भेजने के

नियमों में भी बदलाव कियाजाएगा। कंपनी प्रोफाइल औरपोस्ट पर कमेंट को सिक्योरबनाएगी। फेसबुक का कहना हैकि सेलिब्रिटी और नामी लोगोंकी लिस्ट बनाएगी, जिससे उन्हेंऑनलाइन उत्पीड़न से बचाया जा सके।

गलत पोस्ट रोकने वाली टीम को साइडलाइन कर विवादों में आई थी फेसबुक थी फेसबुक फेसबुक का पॉलिसी अपडेट

उसकी पूर्व कर्मचारी फ्रांसेस हौगेन के खुलासे के बाद आया है। हौगेन के खुलासे को टाइम मैगजीन ने भी पब्लिश किया था। इसमें बताया गया कि थेमइसने सोशल मीडिया पर ने गया फेसबुक ने सोशल मीडिया पर

गलत सूचनाओं और नफरत फैलाने वाली पोस्ट के खिलाफलड़ने वाली टीम के सभी मेंबर्स को अलग-थलग कर दिया है। फेसबुक ने दिसंबर 2020 में इस टीम को हटा दिया था। हौगेन ने टीम को हटा दिया था। हौगेन ने ये भी कहा कि कंपनी ने अपने उस इंटरनल सर्वे को भी छिपाया, जिसमें खुलासा हुआ था कि कैसे इंस्टाग्राम ऐल्गोरिद्म युवाओं के दिमाग पर निगेटिव असर डाल रहा है।

फेसबुक ने 1,259 अकाउंट, पेज और ग्रुप को बैन कर दिया है, जो पब्लिक डिबेट में प्लान कर हेरफेर करते हैं। फेसबुक ने ईरान में 93 अकाउंट, 14 पेज, 15 ग्रुप और 194 इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिए हैं। ये मुख्य रूप से हटाए ही मुख्य रूप से घरेलू यूजर्स को टारगेट करते थे। इसी महीने फेसबुक ने सूडान और ईरान में भी एक्शन लिया है। सूडान में फेसबुक ने 116 पेज, 666 अकाउंट, 69 ग्रुप और 92 इंस्टाग्राम अकाउंट हटाए हैं।

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.