शनि सेवा सदन की दिनचर्या

0
#bksood chief editor
शनि सेवा सदन के प्रमुख परविंद्र भाटिया जी को कल शाम के वक्त किसी पशु प्रेमी का फोन आया कि आईमा वार्ड नंबर 4 में एक बहुत ही स्वस्थ और ऊंची गाय के पैर में बहुत लंबी कील चुभ गई है जिसकी वजह से वह गाय बहुत व्याकुल हो गई है तथा वायलेंट भी हो रही है और वह किसी के हाथ नहीं आ रही है।
भाटिया जी ने कोशिश की और एक शनि सेवा सदन के सेवक के साथ उस गाय को पकड़ने की कोशिश की। वह गाय उस कील के चुभने की वजह से बहुत तड़प रही थी खूंखार रूप धारण कर चुकी थी, तथा बहुत जोर जोर से लाते मार रही थी ।भाटिया जी ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने भाटिया जी को भी दो चार बार लात मारी परंतु भाटिया जी ने हिम्मत नहीं हारी। और जैसे-तैसे पकड़ कर उसके पैर से कील निकाल कर बाहर की।
तब जाकर उस गाय ने कहीं चैन की सांस ली उसके बाद उस पर दवाई वगैरा लगाकर उसका इलाज किया गया ।उम्मीद है एक-दो दिन में बह गए स्वस्थ हो जाएगी। इसके अतिरिक्त मुह खुर बीमारियों के ग्रसित हर रोज दो-तीन जानवरों का इलाज किया जा रहा है। साथ ही राशन तथा शादी का सामान तथा पेंशन आदि भी वितरित की जा रही है। 🌹जय श्री कृष्णा 🌹
🌹जय शनि देव🌹

Leave A Reply

Your email address will not be published.