पालमपुर नगर निगम में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया हुई पूरी
आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बागी उम्मीदवार नही
,पालमपुर Bksood Senior Executive Editor तीसरे और अंतिम दिन 56 लोगों ने भरे नामांकन
पालमपुर, 24 मार्च :- 7 अप्रैल को नगर निगम पालमपुर के चुनाव के लिये नामांकन भरने के तीसरे दिन 56 प्रत्याशियों ने अपनापालमपुर नगर निगम में नामांकन पत्र दाखिल नामांकन पत्र भरा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि बुधबार को वार्ड-01 लोहना से भारतीय जनता पार्टी से जय किशन ,आप पार्टी से सुरेन्द्र कुमार और आजाद उमीदबार विजय कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -02 पालमपुर उपरला से आप पार्टी से पल्लबी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -03 पालमपुर खास कांग्रेस से विशारद सूद, , आजाद उमीदबार दिलबाग सिंह, भुवनेश कुमार, नीरज कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -04 आईमा से भारतीय जनता पार्टी से नरेन्द्र राणा, कांग्रेस से ओंकार चन्द आप पार्टी से अभिषेक और आजाद उमीदबार अनीश नाग, संजीव सोनी, दीपक सूद ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -05 सुघर से भारतीय जनता पार्टी से पूनम शर्मा आप पार्टी से विनोद शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -06 घुगर खिलडु से भारतीय जनता पार्टी से राजेन्द्र प्रसाद, कांग्रेस से गोपाल चन्द नाग ,आप पार्टी से अतुल मोहन और आजाद उमीदबार विशाल कटोच, अनूप, अमित शर्मा, अमित कुमार, सतीश कुमार चौहान ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -07 :- बिंद्राबन से भारतीय जनता पार्टी से संजय कुमार, कांग्रेस से त्रिलोक चन्द , और आजाद उमीदबार संजय राठौर ,सुशील कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -08 खलेट से भारतीय जनता पार्टी से अनिता देवी आजाद उमीदबार फूलमाला और अनिता, ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -09 :- कांग्रेस से निशा देवी आप पार्टी से मधु बाला, और आजाद से रेणु बाला ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -10 मारंडा से भारतीय जनता पार्टी से सरोज कुमारी, कांग्रेस से नीलम मलिक, और आजाद से श्रीमती रंजू ,बन्दना ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -11 राजपुर से कांग्रेस से कुसम लता, आजाद से निर्मला कुमारी , सीमा देवी और किरना देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड – 13 टाण्डा से भारतीय जनता पार्टी से तरलोक चन्द कांग्रेस से विनय कपूर, आप पार्टी से रतन चन्द और आजाद उमीदबार रमेश चन्द , राजेन्द्र कुमार , सन्तोष कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -14 बनूरी से कांग्रेस से अनिता देवी, आप पार्टी से रेनु कुमारी और आजाद उमीदबार विजय किरण, रुचिका देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बार्ड -15 भरमात होल्टा से भारतीय जनता पार्टी से ऊमा देवी, कांग्रेस से पूनम बलिया, आप पार्टी से अजय कुमार,और आजाद से हरमेश ने अपना नामांकन दाखिल किया।