नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 4 का विश्लेषण
वार्ड नंबर 4 में बढ़ी प्रचार की सरगर्मियां
घर घर जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं समाज सेवी दीपक सूद
Palampur :B K Sood ,senior executive editor
पालमपुर नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 4 से तीन मुख्य पार्टियों के अलावा आजाद उम्मीदवार भी यहां से अपनी ताल ठोक रहे हैं, जिनमें संजीव सोनी दीपक सूद मुख्य हैं।
दीपक सूद युवा तथा मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक हैं ।वह पूर्व में ग्राम पंचायत आईमा की स्वच्छता कमेटी के प्रधान रहे हैं तथा इस पद पर रहते हुए उन्होंने अपने कार्य को बखूबी निष्पक्षता तथा समर्पण भाव से निभाया है। हालांकि इस पद पर ना तो कोई आर्थिक लाभ मिलता था और ना ही कोई सरकारी सुविधा परंतु जनसेवा की भावना से ओतप्रोत वे हमेशा स्वच्छता की ओर ध्यान देते थे ।उन्हें कई बार अपने स्कूटर पर इधर से उधर भटकते हुए देखा गया है कि कहीं पर कोई कूड़ा करकट तो नहीं पड़ा है गंदगी का ढेर तो नहीं लगा है और अगर उन्हें ऐसा कहीं दिखाई देता था तो है तुरंत अपनी टीम को वहां भेजकर स्वच्छता का पूरा ख्याल रखते थे ताकि लोगों को स्वच्छ जीवन प्राप्त हो सके ।
इतना ही नहीं दीपक सूद हमेशा लोगों की सेवा के लिए उपस्थित रहते हैं तथा बुजुर्गों से अक्सर कहते हैं कि उन्हें किसी भी चीज की जरूरत हो तो वह उनसे निसंकोच संपर्क कर सकते हैं और वह उनकी सहायता के लिए तुरन्त उपलब्ध हो जाएंगे और वास्तव में ऐसा होता भी है। उनका पूरा परिवार इसी तरह की जन सेवा में लगा रहता है क्योंकि उनका पूरा परिवार विशेेेेेेष रूप से उनकी माताजी जी धार्मिक आस्था से बहुत गहन रूप से जुड़ा हुआ है ।
हालांकि दीपक सूद का कोई राजनैतिक बैकग्राउंड नहीं है परंतु जनसेवा की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी हुई है ।
आजाद उम्मीदवार के रूप में वह घर घर जाकर लोगों से संपर्क साध कर अपने पक्ष में वोट करने को कह रहे हैं।
अब देखना यह है कि 7 तारीख को जनता उनके इस सेवा का क्या सिला देती है।