पालमपुर प्रशासन द्वारा रेट लिस्ट ना लगाने पर दी गई लिखित चेतावनी

0

Bksood chief editor


पालमपुर, 13 नवंबर :- शुक्रवार को पालमपुर शहरी क्षेत्र में एसडीएम अमित गुलेरिया, डीएसपी गुरवचन सिंह ने खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम पालमपुर ,भवारना और भेडू महादेव साथ बस अड्डे में दुकानों का निरीक्षण किया। रेट लिस्ट नहीं लगाने वाले ढाबों मालिकों को लिखित रूप में चेतावनी भी दी गई। इस दौरान घरेलू गैस के सिलेंडरों का दुरुपयोग करने वाले एक दुकानदार से सिलेंडर जब्त किया गया और अड्डा परिसर में सफाई व्यवस्था की भी क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम से चर्चा की गई व दुकानदारों को भी सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए गये।
इसके अतिरिक्त बाजार में सब्जी वालों , ढाबा एवं फास्ट फूड वालों के रेट लिस्ट चेक की गई और सब्जी विक्रेताओं को आगाह किया गया कि वह सब्जी मंडी से खरीद बिल सुबह ही प्राप्त करें और बिना बिल सब्जी ना उठाएं। एसडीएम ने खाद्य आपूर्ति विभाग को भी नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा उल्लंघना पर करवाई करने के आदेश दिये। गुरुद्वारा रोड पर स्थित सब्जी की दुकानों के भी निरीक्षण भी गया और रेट लिस्ट चेक की गई। एसडीएम ने सभी दुकानदारों से रेट लिस्ट लगाने का अश्वान किया और ऐसा न करने वालों के खिलाफ विभाग को करवाई अमल में लाने के आदेश दिए।

एसडीम ने मुर्गा, मछली, मीट व अन्य खाद्य पदार्थों को बेचने वालों को जिला दंडाधिकारी द्वारा निर्धारित किये रेट पर ही बेचने के आदेश दिए। इसके अलावा एसडीएम ने पॉलीथिन का प्रयोग ना करने की भी अपील की । इस कार्रवाई में 8 दुकानदारों को रेट लिस्ट ना लगाने के कारण लिखित चेतावनी जारी की गई वह एक घरेलू सिलेंडर जिसका प्रयोग बस अड्डा परिसर दुकान में हो रहा था मौके पर जब्त करके आगामी कार्यवाही करने को विभाग को आदेश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.