शान ए हिन्द से सम्मानित होंगे डाक्टर मुकुल भटनागर

टीएमसी कांगड़ा में हैं हृदय रोग विशेषज्ञ

0

BK Sood chief editor

Bksood chief editor

शान ए हिन्द से सम्मानित होंगे डाक्टर मुकुल भटनागर
सर्व कल्याणकारी संस्था चंडीगढ़ में प्रदान करेगी सम्मान
टांडा कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ प्रदेश दें रहे सेवायें
धर्मशाला (गौतम) : डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकुल भटनागर को शान ए हिन्द अवार्ड से सम्मनित किया जा रहा है । शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में डाक्टर मुकुल को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश से यह सम्मान दो विशेषज्ञ प्राप्त कर रहे है।
गौरतलब है कि जिला हमीरपुर के सुजानपुर से विधायक व समाजसेवी राजेन्द्र राणा सर्व कल्याण कारी सोसायटी के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के लिये कार्य कर रहे है। यह सोसायटी अपने स्थापना दिवस पर समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों,अधिकारियों और प्रबुद्ध समाजसेवियों को सम्मान प्रदान करती है । वर्ष 2020-2021 के लिए सोसायटी ने शान ए हिन्द के लिए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकुल भटनागर का चयन किया है।
डाक्टर मुकुल भटनागर वर्ष 2013 से टांडा मेडिकल कॉलेज में बतौर ह्रदय रोग विशेषज्ञ अपनी सेवायें दे रहे है। संस्थान में सुपरस्पेशलिस्टी और कार्डियो लॉजी में डीएनबी कोर्स आरम्भ करवाने का श्रेय मुकुल को जाता है। फैलो आफ यूरिपेयन सोसायटी और फैलो ऑफ़ द सोसायटी फ़ॉर कार्डियोलर एंजियोग्राफी जैसी फैलोशिप प्राप्त मुकुल बतौर विभागध्यक्ष व प्रोफेसर अपना कार्य टांडा में कर रहे है।
जिला कांगड़ा के पालमपुर और सोलन जिला की ऐतिहासिक छावनी सुबाथू से प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं को पास करने के बाद शिमला से उन्होंने एमबीबीएस पास किया और चंडीगढ़ से उच्च शिक्षा हासिल की। दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर यह सुबाथू छावनी को गौरान्वित कर चुके है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.