आधारशिला स्कूल पालमपुर की अन्वेषा सूद ने रचा इतिहास

0

Bksood chief editor

Bksood chief editor

देश की भावी पीढ़ी में देश भक्ति की भावना उजागर करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद् राष्ट्रीय समूह गान का आयोजन हर वर्ष पूरे देश में विद्यालय स्तर पर करता है। कोरोना काल के इस वर्ष में समूह गान को एकल गान में बदल दिया गया था। भवारना शाखा ने भी विद्यालय स्तर पर जूनियर तथा सिनियर वर्ग का अक्तूबर माह में एकल गान प्रतियोगिता का आयोजन किया था। विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। शाखा स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अन्वेषा सूद जो आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल की विद्यार्थी हैं को भारत विकास परिषद की ओर से तथा आधारशिला स्कूल के डायरेक्टर राकेश खेर तथा प्रिंसिपल संजय बजाज खेर ने अनवेषा तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
आधारशिला स्कूल के डायरेक्टर राकेश खेर ने बताया कि आधारशिला स्कूल शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने के साथ-साथ विद्यार्थियों का मानसिक और शारीरिक तथा सामाजिक स्तर को उन्नत करने के इलावा देश प्रेम व देशभक्ति की भावना जगाने लिए हर संभव प्रयास करता है ,तथा विद्यार्थियों को इसके लिए हमेशा प्रेरित करता रहता है कि उन्हें पढ़ाई के साथ साथ अन्य को करिकुलर एक्टिविटीज में भी समान रूप से ध्यान देना चाहिए। शैक्षणिक स्तर पर जीत हासिल करने के साथ-साथ व्यवहारिक जीवन में भी इंसान को कैसे आगे बढ़ना चाहिए तथा देश के प्रति उनके क्या कर्तव्य है इस विषय पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि अन्वेषा सूद ने प्रांत स्तर पर भी प्रतियोगिता में जीत हासिल की है तथा इनका चयन क्षेत्रीय स्तर के लिए हो गया है।
भवारना भारत विकास परिषद शाखा जीत हासिल करने वाले बच्चों व इनके अध्यापकों को बहुत बहुत बधाई देती है। शाखा प्रमुख श्री प्रदीप कुमार सूद एवम सचिव श्री समीर अमिताभ भी बधाई के पात्र हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.