हिमाचल के मुख्यमंत्री सरल स्वभाव तथा लोगों की समस्याओं को समझने वाले व्यक्ति हैं

0

बी के सूद मुख्य संपादक

Bksood
Chief editor

ऐसे सरल स्वभाव , सहनशील , इजी अप्रोचेवल व आम जन मानस के दुख दर्द को समझने वाला मुख्यमन्त्री हमें नहीं मिलेगा :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ……. यह विचार मुख्यमन्त्री द्वारा स्वर्ण आयोग के तत्काल गठन की घोषणा पर तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने व्यक्त किये । पूर्व विधायक ने एक के वाद एक उदाहरण देते हुए कहा कि सर्वप्रथम मुख्यमंत्री की कुर्सी में बैठते ही श्री जय राम ठाकुर जी ने 70 वर्ष की आयु वालों के लिए पैन्शन की घोषणा करके माता पिता तुल्य. बुजुर्गों का दिल जीत लिया । अब इसी पैन्शन की आयु सीमा माताओं व बहनों के लिए 65 वर्ष कर दी गई है । इसी तरह जो अपनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता हेतु दर-दर भटकते थे उन्हें हिम केयर कार्ड की सुविधा का स्वास्थय सुरक्षा कवच चक्र प्रदान कर दिया । इसी तरह एक गरीब बाप जो अपनी बेटी की शादी के लिए घर घर जाकर मदद की फरियाद करता था उसके लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना शुरू कर दी । इसके अतिरिक्त जो लाइलाज बीमारी से बिस्तर पर अपाहिज पड़े है उनके लिए सहारा पैन्शन योजना शुरू कर दी है। चुल्हे में फुंके मारने वाली बहनों की व्यथा वेदना व पीडा को देखकर रसोई तक गैस कनेक्शन पहुँचा दिये । बेरोजगार नौजवानों के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन एवं मल्टी टास्क बर्कर योजना शुरू की , घर द्वार तक किसी भी समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री संकल्प एवं जनमंच जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की । अन्न दाता रुपी किसान के खाते में सीधे किसान सम्मान निधि डाल कर उनके खून पसीने की मेहनत का गौरव वढाया । पूर्व विधायक ने दावे ओर विशवास के साथ कहा कि इस तरह की अनेकों योजनाओं से जय राम सरकार ने अपने 4 वर्षों के शासनकाल में प्रदेश के हर वर्ग समुदाय , तवके व आम जन साधारण को लाभान्वित किया है। अब मुख्यमंत्री ने जनवरी 2016 से नया वेतनमान देकर व अनुबंध कर्मचारियों की अवधि घटाकर साथ ही सवर्ण आयोग के गठन की घोषणा करके सभी का दिल जीत लिया । पूर्व विधायक ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि अव विधान सभा के वाहिर धरने प्रदर्शन के वजाये उपरोक्त सभी लाभान्वितों को समूहों में मुख्यमन्त्री का आभार एवं धन्यवाद करना चाहिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.