VMI मे 15 दिसम्बर को कैथलैव , एंजोग्राफी , एंजोपलास्टी , पेसमेकर हार्ट केयर जैसे सुविधाओं का शुभारंभ होगा शांता जी करेंगे उद्घाटन!
Bksood chief editor
29 बर्ष एक महिने के वाद श्री शान्ता कुमार जी का संजोया सपना 15 दिसम्बर को पूरा होगा :- यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि 15 नवम्बर 1992 को बतौर मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी ने पालमपुर स्थित होल्टा में भारत वर्ष के सबसे बडे स्वास्थ के घरानों में से एक सुप्रसिद्ध सुपर स्पैसलिटी अपोलो होस्पीटल की आधार शिला रखी थी । तत्पश्चात ठीक 21 दिन वाद अयोध्या मसले को लेकर तत्कालीन केन्द्र की श्री पी वी नरसिम्हाराव सरकार ने अकारण गिरा दी थी । तव से लेकर श्री शान्ता कुमार जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने में क ई उतार चढ़ाव आए । यहाँ तक कि राजनीति के प्रतिशोध के चलते इसी प्रस्तावित होस्पीटल के पैसे को स्थानांतरित करके घुमांरवी कालेज का भवन वना दिया गया । पूर्व विधायक ने बताया लेकिन दिग्गज भाजपा नेता ने हार नहीं मानी ।
अन्ततोगत्वा श्री शान्ता कुमार जी ने नामी गरामी हस्तियों व जनता के सहयोग से भव्य भवन का निर्माण कर जहां वर्तमान में एक तरफ शानदार कायाकल्प होस्पीटल चला रहा है जहां विना रुई ओर सूई के उपचार होता है। वहीं दूसरी तरफ वी एम आई ट्रस्ट बहुत बढिया चिकित्सा सुविधा मुहैया करवा रहा है। पूर्व विधायक ने बताया कि वी एम आई विवेकानन्द मेडिकल इन्स्टीच्यूट के ही तत्वाधान में 15 दिसम्बर को कैथलैव , एंजोग्राफी , एंजोपलास्टी , पेसमेकर हार्ट केयर जैसे सुविधाओं का शुभारंभ जय प्रकाश संसथान के संरक्षक श्री जय प्रकाश गॊड जी वी एम आई के चेयरमैन श्री शान्ता कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में लोकार्पण अर्थात शुभारंभ करेंगे ।