उपमंडल बैजनाथ में इन दिनों ठग बाजी,, चोरीयो जैसी वारदातें बढ़ी

0

बैजनाथ जॉनी खान ,,,
उपमंडल बैजनाथ में इन दिनों ठग बाजी,, बेईमानी और चोरीयो जैसी वारदातों का मानो सीजन लगा हो और आए दिन ऐसे मामले बैजनाथ में आना एक आम बात हो गई है
तो वही हैरानी की बात तो यह है की बैजनाथ पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है जिसके चलते यह मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो वही उपमंडल बैजनाथ के कस्बा पपरोला में एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान मैं भी बेईमानी होती दिखी हालांकि दुकानदार के पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और स्क्रीनशॉट भी मौजूद है और दुकानदार ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्क्रीनशॉट फेसबुक पर डाल कर यह भी संदेश दिया था की हो सकता है वह दुकान में अलग से रखा पैकेट जोकि किसी दूसरे ग्राहक ने खरीद कर रखा था वह गलती से ले गए हो तो वह कृपया करके वापस कर दे

Byte.. दुकानदार,,, सुनील कुमार ने कहा कि यह घटना लगभग एक हफ्ते की है जब उनकी दुकान पर एक महिला व पुरुष आए और उन्होंने खरीदारी की लेकिन जाते-जाते अलग काउंटर पर पड़ा हुआ पैकेट भी उठा कर ले गए
जिसके चलते हमने सोशल मीडिया में भी इसीलिए डाला था कि यदि उन्हें जानकारी मिल जाए तो वह सामान वापस दे जाएंगे और यह भी कहा था कि हो सकता है कि वह गलती से ले गए हो

लेकिन इतने दिन निकल जाने के पश्चात भी उन्होंने सामान वापस नहीं किया जबकि उन्हें घर जाकर जरूर पता लग गया होगा कि वह अतिरिक्त पैकेट उठा कर ले आए हैं जिससे साबित होता है कि उनके मन में खोट पहले से था या अब है ?

ब्लॉग,,,,,(यदि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मैं गौर से देखा जाए तो महिला ने पहले से ही 3 पैकेट उठाए हुए हैं फिर एक और पैकेट उठाने के बाद वह सामान की तरफ देखती भी है यानी कि उसे पता था कि वह क्या कर रही है)
सुनील ने कहा जिसके चलते अब उन्हें टीवी चैनल और समाचार पत्रों का सहारा लेना पड़ रहा है
उन्होंने कहा कि यदि वह अब भी सामान नहीं लौटाते हैं तो उन्हें पुलिस की मदद लेना पड़ेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.