पालमपुर नगर निगम चुनाव में पकडी गई 5 पेटी शराब

पंचरुखी पुलिस ने जब्त की शराब और कार

0
पालमपुर बी के सूद ,सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर
पालमपुर नगर निगम के चुनाव के आखिरी चरण में बनुरी के पास एक कार से 5 पेटी शराब बरामद की गई ।कार मालिक का कहना था कि  वह  यह शराब अपने मिस्त्रियों  को  पार्टी देने के लिए ले जा रहा था। परंतु कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने  इस बयान को खारिज किया तथा कहा कि इस खेप को चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था। मौके पर पहुंचे पालमपुर के स्थानीय विधायक आशीष बुटेल ने भी इसकी पूरी जांच करने की मांग की ।
वहां पर खड़े कुछ लोगों ने आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस से मांग की, कि जिस व्यक्ति से यह शराब बरामद की गई है उसकी कॉल डिटेल्स  खंगाली जाए और पता लगाया जाए कि यह शराब कहां जा रही थी और किस उद्देश्य के साथ जा रही थी ।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस कार मालिक तथा कार को जब्त करके पंचरुखी थाने ले गए हैं खबर लिखने तक दोनों ही पार्टियों के आरोप-पत्यारोप एक दूसरे पर जारी थे।

Leave A Reply