Bksood chief editor

भवारना से ताल्लुक रखने वाले असीम सूद जो वर्तमान में जिला कल्याण अधिकारी कांगड़ा धर्मशाला के पद पर तैनात थे का प्रमोशन एसडीएम काज़ा के रूप में हुआ है।
पालमपुर क्षेत्र के सभी अग्रणी समाजसेवी संस्थाओं तथा क्षेत्र के लोगों ने उनके इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता जताई है। उनके घर पर फोन करने से उनके पिता श्री रमेश चंद्र सूद जी ने तथा माता श्रीमति राजिंदरा सूद जी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ।उनकी पत्नी राधिका सूद ने भी लोगों द्वारा प्रेषित की जा रही शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद किया है.
ASEEM SOOD SDM
असीम सूद बहुत ही मिलनसार तथा नेक दिल के इंसान हैं तथा गरीब लोगों की सहायता करने के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं।

Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP