पालमपुर नगर निगम चुनावों में वोटर्ज को रिझाने के लिए वादों की बरसात, दोनों दलों ने जारी किए घोषणा पत्र भाजपा पांच, तो कांग्रेस 10 साल देगी टैक्स में छूट

दोनों पार्टियों ने किए हसीन वादे

0

पालमपुर:बीके सूद सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर

भाजपा ने पालमपुर नगर निगम के अंदर सबको स्वच्छ पेयजल, सुंदर सड़कें, जगमगाती स्ट्रीट लाइट्स, पार्किंग, लोकल बस सुविधा, सीवरेज, भूमिगत बिजली की तारों जैसी सुविधाएं प्रदान करने की बात कही है और ऐसा ही वादा कांग्रेस का भी है। दोनों ही पार्टियों ने वादों की बौछारें कर दी है देखना यह है कि यह वादे धरातल पर कब उतरते हैं क्योंकि चुनाव में किए गए वादे अक्सर मुंगेरीलाल के हसीन सपने ही रह जाते हैं

भाजपा के वादे

टैक्सों में छूट की अवधि पांच साल

स्वच्छता एवं जन स्वास्थय

वन संरक्षण, सौंदर्यीकरण व पर्यटन विकास

पेयजल आपूर्ति

सड़क एवं यातायात

गरीबी उन्मूलन व रोजगार

शिक्षा विकास

स्वास्थय सुविधाएं

पशु संबंधी समस्या

युवा एवं महिला विकास

गृह निर्माण,

विद्युत आपूर्ति एवं स्ट्रीट लाइट्स

प्रशासनिक सुधार

कांगड़ा चाय के लिए टी ऑक्शन सेंटर

कांग्रेस की कसम (वादे)

टैक्सों में 10 वर्ष तक छूट

कूड़ा-कचरा निष्पादन

लाइटों की व्यवस्था

शहीद स्मारक का निर्माण

भूमिहीनों को मकान

पार्किंग व जिम का निर्माण

गांव के लिए ई-बस और ई रिक्शा की सुविधा

पीपीपी मोड के तहत सरकारी स्कूलों को मॉडर्न स्कूल बनाना

नक्शे पास करने की प्रक्त्रिया को सरल बनाना

रेहड़ी-फड़ी वालों करे बूथ

नगर निगम आपके द्वारा कार्यक्रम

शहरी आजीविका योजना को कानून बनाकर लागू करना

 

Leave A Reply