पालमपुर में वेब जर्नलिस्ट यूनियन का हुआ विस्तार

1

Bksood chief editor

Bksood chief editor

पालमपुर , वेब जर्नलिस्ट यूनियन पालमपुर की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को आईपीएच विश्रामगृह पालमपुर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी के सूद की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई ।जानकारी देते हुई अध्यक्ष साहिल सन्नी ने बताया कि इस मौके पर यूनियन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । जिसमे कविता मिन्हास को महासचिव , प्रतिमा राणा को कोषाध्यक्ष ,प्रवीण शर्मा मुख्य सरंक्षक , अमर सिंह संरक्षक, बी के सूद और गौरव वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , शालिका ठाकुर उपाध्यक्ष ,पूनम कौंडल सयुंक्त सचिव , मिनाकल सचिव ,रजत उपाध्यक्ष, कर्ण , बलजीत, रवि, प्रिंस ,विकास सलाहकार नियुक्त किया गया है।
सबको बहुत बधाई।।

Leave A Reply