हिम जन कल्याण संस्था के बैनर तले उठाया जाएगा पालमपुर को जिला बनाने का मुद्दा: प्रवीण
पालमपुर में हिम जन कल्याण संस्था ने प्रेस वार्ता में किया आगाज
पालमपुर bksood chief Editor
हिम जन कल्याण संस्था के बैनर तले पालमपुर जिला बने उसके लिए यह मुद्दा उठाया जाएगा और इस विषय पर रणनीति तैयार कर ली गई है तथा उसे जन संवाद स्थापित करके अमलीजामा पहनाया जाएगा। उक्त शब्द हिम जन कल्याण संस्था के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने पालमपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से यह बात कही। उन्होंने कहा कि 35 सालों से यह मुद्दा चल रहा है। लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा। जबकि उन्होंने कहा कि यह मुद्दा आमजन से जुड़ा हुआ मुद्दा है तथा आज पालमपुर का जिला बनना बहुत जरूरी है ताकि क्षेत्र का विकास हो सके और जो दूरदराज क्षेत्रों से जैसे बड़ा भंगाल संघौल हरसीपतन जो कि धर्मशाला जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते या जाना भी चाहे तो उन्हें कम से कम 2 या 3 दिन लगाकर अपनी आवाज या समस्या प्रशासन तक पहुंचाने पढ़ती है। उन्होंने कहा कि आज जिले बनाना समय की मांग है तथा एक सकारात्मक माहौल है पालमपुर नगर निगम भी बन चुका है। ऐसे में पालमपुर जिला के लिए पूरी तरह से योग्य है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर संस्था द्वारा रणनीति तैयार की गई है और इसे आम जन तक इस मुद्दे को पहुंचाया जाएगा तथा सीधा संवाद आम लोगों तक स्थापित किया जाएगा। प्रवीण शर्मा ने कहा कि उसके लिए टेक्नोलॉजी सोशल मीडिया और प्रेस का सहारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से इस विषय पर चर्चा शुरू की है तब से लोगों का सार्थक सहयोग उन्हें मिल रहा है तथा सभी लोग इस विषय पर उनका सहयोग कर रहे हैं। संस्था के उपाध्यक्ष राजीव जंबाल ने कहा कि 1990 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा पालमपुर में एडीसी को बिठाया गया था और नोटिफिकेशन के माध्यम से जिला पालमपुर बनाया गया था। लेकिन उन्होंने कहा कि उसके पश्चात क्यों जिला नहीं बनाया गया तथा क्यों एडीसी वापस हटाए गए यह राजनीतिक बात है। लेकिन जब सभी दल अपनी कार्यशैली में संगठनात्मक जिला बना रहे हैं तो पालमपुर का जिला बनना और जो भी जिलों की मांग है बनना जरूरी है और सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार करे। उन्होंने कहा कि आज विकास के लिए और लोगों की समस्याओं के हल के लिए छोटे जिला होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि संस्था इस मांग को आमजन तक ले जाएगी और सभी से संवाद स्थापित करेगी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नवी ठाकुर संस्था के पदाधिकारी राजीव जंबाल, रमन अवस्थी,बी के सूद, सिकंदर डडवाल, राकेश बबलु घोघरा, चंद्रभान शर्मा, विशेष रुप से उपस्थित रहे।
फोटो :
पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था के पदाधिकारी।