अतिरिक्त महाधिवक्ता हिमांशु मिश्रा को कांगड़ा जिला उपभोक्ता कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

0

Bksood चीफ एडिटर

Bksood chief editor

Bksood chief editorअतिरिक्त महाधिवक्ता हिमांशु मिश्रा को कांगड़ा जिला उपभोक्ता कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

उन्होंने नियुक्ति के तुरंत बाद वीरवार को धर्मशाला स्थित अपने कार्यालय में ज्वाइन कर लिया है।

पालमपुर के रहने वाले हिमांशु मिश्रा ने 12 अक्टूबर 1999 में धर्मशाला से ही वकालत शुरू की थी। हिमांशु मिश्रा इससे पूर्व पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और वाईएस परमार नौणी विश्वविद्यालय के वर्ष 2000 से 2002 और वर्ष 2007 से 2012 तक स्टैंडिंग काउंसिल रहे हैं।

हिमांशु मिश्रा को प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया था। इससे पहले वह प्रदेश विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर धर्मशाला लॉ कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के रूप में वर्ष 2009 में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

हिमांशु मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा पालमपुर से ही हुई है और बीएससी की पढ़ाई उन्होंने बैजनाथ कालेज से की है। उन्होंने अपनी बकालत की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से की है। हिमांशु मिश्रा को कालेज के समय में बेस्ट टलैंटिंड स्टूडेंट अवार्ड भी मिल चुका है। छात्र जीवन से ही एक्टिव रहे हिमांशु मिश्रा ने वकालत में भी उपभोक्ता मामले, परिवारिक मामले, चुनावी याचिकाएं, रिट सहित सर्विस मैटर में महारत हासिल की थी। यही कारण है कि सरकार ने उन्हें कांगड़ा जिला उपभोक्ता कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

उनके साथ धर्मशाला के अधिवक्ता नारायण ठाकुर और आरती सूद को सदस्य नियुक्त किया गया है। दोनों ही सदस्य कल शुक्रवार को जिम्मेदारी संभालेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.