भारत ने किया वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप, आखिरी टी20 मैच 17 रन से जीता

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की धुआंधार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवरों में 184 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम शुरूआत अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गिरते रहे। एक छोर से पूरन बल विकेट गिरते रहे। एक छोर से पूरन बल्लेबाजी करते रहे पर वह भी 61 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई और 17 रन से मैच हार गई । इस सीरीज के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया।

Leave A Reply