*हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा सरकार कार्यकाल का अन्तिम बजट पेश
Bksood chief editor
1) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा सरकार कार्यकाल का अन्तिम बजट पेश
निम्नलिखित विभिन्न
मानदेय बढ़ाने की हुई घोषणा घोषणा
आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 9000 रुपये प्रतिमाह मानदेय।
मिनी आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 6100 रुपये प्रतिमाह मानदेय।
आंगनाबाड़ी सहायिका को 4700 रुपये प्रतिमाह मानदेय।
आशा वर्कर्स को 4700 रुपये प्रतिमाह मानदेय।
सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपये प्रतिमाह मानदेय।
मिड डे मील वर्कर्स को 3500 रुपये प्रतिमाह मानदेय।
वाटर कैरियर शिक्षा विभाग 3900 रुपये प्रतिमाह मानदेय।
जल रक्षक को 4500 रुपये प्रतिमाह मानदेय।
जलशक्ति मल्टी पर्पज वर्कर्स 3900 रुपये प्रतिमाह मानदेय।
पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर को 5550 रुपये प्रतिमाह मानदेय।
दिहाड़ीदारों को दिहाड़ी 50 रुपये बढ़ाई।
आउटसोर्स को अब न्यूनतम 10500 प्रति माह मिलेंगे।
पंचायत चौकीदार को 6500 रुपये प्रति माह।
राजस्व चौकीदार को 5000 रुपये प्रति माह।
राजस्व लंबरदार को 3200 रुपये प्रति माह।
एसएमसी का मानदेय 1000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा, यथावत सेवाएं जारी रहेंगे। इन्हें नहीं हटाया जाएगा। नीति बनाने पर विचार होगा।
आईटी टीचर को 1000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा।
एसपीओ को 900 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा।
2) महाराष्ट्र सरकार का बड़ा निर्णय। जब तक OBC आरक्षण का मुद्दा फाइनल नहीं होता है, महानगर पालिकाओं का चुनाव नहीं होगा: सूत्र
3) यूक्रेन परमाणु संयंत्र के आसपास गोलीबारी
वाइट हाउस हुआ चिंतित, यूक्रेन राष्ट्रपति से की बात, यूक्रेन के ज़ापोरिज़्ज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आसपास गोलीबारी से चिंतित हुआ विश्व, एक धमाका कर सकता है दुनिया के बड़े हिस्से को तबाह
रूसी राष्ट्रपति पुतिन को अमेरिका का खुला प्रस्ताव
US विदेश मंत्रालय के सेक्रेटरी का बयान, अमेरिकी डिप्टी सेक्रेटरी विक्टोरिया नूलैंड का बयान, ‘रूस हमला रोक दे तो पश्चिमी प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे’
4) श्रीगंगानगर से खबर
देर रात भीषण सड़क हादसा
हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, ट्रक ने कार को रौंदा,2 अन्य युवक भी हुए घायल,
घायलों को किया श्रीगंगानगर रेफर,
अनूपगढ़ के शहीद उधम सिंह चौक के ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा
5) नैट बैंकिंग से 9 लाख 80 हजार की लगाई चपत
Fazilka : शातिर अपराधियों ने नैट बैंकिंग के जरिये खाते से 9 लाख 80 हजार रुपये की राशि पार कर ली। जानकारी के अनुसार स्थानीय नई आबादी निवासी एवं एसबीआई में खाता धारक अध्यापक गुरदेव सिंह ने पहली मार्च को सलेमशाह बाजार स्थित एटीएम से कुछ धनराशि निकालनी चाही थी। धनराशि तो नहीं निकली लेकिन उसके खाते से पैसे कटने का संदेश आ गया। इसकी शिकायत गुरदेव सिंह ने एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर की तो कस्टमर केयर से मिलने वाले दिशानिर्देशों के अनुसार उसने पैसे न निकलने की जानकारी दे दी। उसके कुछ ही देर बाद बैंक इंप्लाइज नाम स्क्रीन पर शो हुआ और उक्त मोबाइल नंबर से बोलने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके जो पैसे खाते से कटे हैं, वह जल्द ही वापस आ जाएंगे, आप नेट बैंकिंग पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करते रहें। इसी बीच उसे जो भी ओटीपी आए, वह उसने किसी के साथ सांझे नहीं किए लेकिन फिर भी उसके खाते से एक के बाद एक कर 10 ट्रांजेक्शन के जरिये 9 लाख 80 हजार रुपया ट्रांसफर कर लिया। गुरदेव सिंह ने इसकी शिकायत संबंधित थाना पुलिस और बैंक में करके जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, वहां से उसके पैसे वापस दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में बैंक मैनेजर अशोक छाबड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में बैंक की तरफ से जांच शुरू कर दी गई है।.
6) व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को देने जा रहा नई ताकत
वॉट्सऐप पर जल्द मिलेंगे 10 नए फीचर्स:
इसमें सबसे महत्वपूर्ण फीचर ये है कि
अब ग्रुप एडमिन मेंबर के भेजे मैसेज को हटा पाएंगे यानि डिलीट कर सकेंगे: सूत्र
साथ ही इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर जैसा मैसेज रिएक्शन फीचर भी मिलेगा