हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनावी वर्ष में जहाँ नौकरियों का पिटारा खोला है वहीं पर के लोकलुभावन वादों की भी बरसात की है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा इनमें जल शक्ति विभाग में पैरा फिटर और मल्टी टास्क पार्ट टाइम वर्कर भी शामिल है। शिक्षा विभाग में अध्यापकों, पुलिस आरक्षी भर्ती, बिजली बोर्ड के तकनीकी लाइनमैन व जूनियर टी-मेट, एचआरटीसी में चालक-परिचालकों के खाली पदों को भरा जाएगा मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले साल शिक्षा और लोक निर्माण विभाग भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
सरकारी और निजी सैक्टर में 30 हजार लोगों को रोजगार देने की घोषणा की है। इसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में 780 पदों को भरा जाएगा। वहीं, डाक्टरों के 500 नए पदों को भी सृजित किया जाएगा। अभी प्रदेश में डाक्टरों का 2400 का कॉडर है जो पूरा भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के 780 नए पदों को भरा जाएगा आशा फैसिलिटेटर के 437 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 870 और एनएचएम के तहत विभिन्न श्रेणियों के 264 पदों को भरा जाएगा
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर, नाहन, चम्बा, नेरचौक मैडीकल कालेजों में समुचित फैकल्टी और अन्य श्रेणियों के पद भरने की भी घोषणा की।