*मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के 2 शहरों में सीजफायर*

0
Bksood chief editor

यूक्रेन और रूस के बीच 10वें दिन भी जंग जारी है। जहां यूक्रेन में युद्ध विनाशकारी स्तिथि अख्तियार कर चुका है वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने दो शहरों- मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर का ऐलान कर दिया है। इस सीजफायर से यूक्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने मैं आसानी होगी यानी जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल नहीं लिया जाता, तब तक हमले नहीं किए जाएंगे। भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:30 बजे सीजफायर किया गया।

इसके पहले यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस सैन्य ठिकानों के अलावा रिहाइशी इलाकों में भी लगातार हमले कर रहा है। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से रूस को रोकने में मदद करने की अपील की है। जेलेंस्की ने कहा, ‘अगर रूस को नहीं रोका गया, तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा।’ यहां यह उल्लेखनीय है कि नाटो ने भी यूक्रेन के सहायता नहीं की तथा दूसरे यूरोपीय देश जिनके बलबूते पर या जिनकी सहायता की उम्मीद पर यूक्रेन में रूस से झगड़ा मोड़ लिया था वह उसे अब महंगा पड़ने लगा है क्योंकि यूक्रेन में जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है। अब यूक्रेन की है स्थिति हो गई है कि वह ना तो युद्ध से बाहर निकल सकता है और ना ही वह का विरोध करने की स्थिति में रह गया

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.