*हिमाचल में नहीं होगा नए जिलों का गठन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर*

0
Bksood: chief editor

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट पर वर्चुअल संवाद करते हुए सरकार की कामयाबियों को दोहराया वहीं पर यह भी कहा कि फिलहाल अभी प्रदेश में नए जिलों का गठन नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि चूनावी  वर्ष में ऐसी चर्चाओं को हवा दी जाती है  लेकिन इस पर सरकार का फिलहाल कोई विचार नहीं है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग बजट को चुनावी बता रहे हैं लेकिन बजट चुनावी है बल्कि सरकार ने आम जनता के उत्थान का बजट पेश किया है। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है जिसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। बजट को लेकर आज आम जनता से संवाद किया गया और अभी बजट पर विधानसभा सदन में चर्चा भी चल रही है जो भी सुझाव आएंगे, उन पर सरकार विचार करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा बजट पिछले 4 सालों से लोगों के हित तथा विकास के लिए बनाया जाता रहा है ना कि चुनावों के मद्देनजर। इस मौके पर शहरी विकास एवम संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.