पालमपुर राज्यस्तरीय होली महोत्सव का शुभारंभ आज मंगलवार को शोभायात्रा के साथ हो गया। शोभायात्रा में वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोकपुर की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से शोभा यात्रा का आरंभ हुआ। शोभा यात्रा पूरे बाजार में चक्कर लगाने के बाद ऐतिहासिक गांधी मैदान में संपन्न हुई। इस दौरान गांधी मैदान में स्पोर्ट्स क्लब होशियारपुर के सदस्यों ने गतका नृत्य करके उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया वही नार्थ जोन कल्चर सेंट्रल कालका के सदस्यों ने विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम डा अमित गुलेरिया ने राज्य स्तरीय होली महोत्सव 2022 की बधाई दी। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा लोगों ने 2 साल बाद सो रहे इस होली महोत्सव के शुभारंभ पर एक दूसरे को बधाइयां दी क्योंकि पिछले 2 वर्षों से कोविड कॉल के कारण होली समारोह नहीं हो पाया था इस बार 2 साल बाद यह समारोह हो रहा है इसलिए लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है ।
इस वर्ष के कार्यक्रम में कुश्ती के अलावा सांस्कृतिक संध्या तथा अन्य कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं जिसका लोग बड़े उत्साह से लुत्फ उठा रहे हैं हालांकि कोविड र्प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा गया है तथा एसडीएम अमित गुलेरिया ने बताया कि लोगों को स्वयं पर अनुशासन लगाकर कोविड अनुरूप नियमानुसार व्यवहार करना चाहिए ताकि हम किसी खतरे की चपेट में ना आए ।