हिमोत्कर्ष साहित्य,संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद राज्य इकाई की आपात वर्चुअल बैठक हुई संपन्न
बैठक के विषय में मनोज कंवर ने दी जानकारी
ऊना,8 अप्रैल : B K Sood senior executive editor
Manoj Kanwar एलआईसी अधिकारी
हिमोत्कर्ष साहित्य,संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद राज्य इकाई की आपात वर्चुअल बैठक गुरूवार को संपन्न हुई। बैठक में परिषद के मुख्य सलाहकार राणा शमशेर सिंह के अकस्मात निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया,वहीं शोक संतप्त परिवार के प्रति भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की गई। बैठक में हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने कहा कि राणा शमशेर सिंह के निधन से परिषद को गहरा आघात लगा है। उन्होंने कहा कि राणा शमशेर सिंह ने परिषद में विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाएं दी। उन्होंने साक्षरता अभियान में उनकी सेवाओं का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकेगा। वर्चुअल बैठक में परिषद के वरिष्ठ सदस्य एचआर वशिष्ठ,राजिंद्र तिवारी पावंटा साहिब,पूर्ण लाल शर्मा,ठाकुर यशपाल सिंह,दीपशिखा कौशल,बीएल कौशल,अशोक ऐरी,डा.रविंद्र सूद,डा.राजिंद्र शर्मा अमेरिका,सतपाल शर्मा व जगदीप अरोड़ा डलहौजी,मनोज कंवर,डा.एसएस कंवर पालमपुर,कर्णपाल सिंह मनकोटिया,कृष्णपाल शर्मा,राजीव भनोट,निशांत कुमार,ओंकार चंद शर्मा,रवि जसवाल,रमा कंवर,पूजा कपिला,कविता गोयल व अन्य सदस्यों ने अपने-अपने शोक संदेश भेजे। हिमोत्कर्ष परिषद के मुख्यालय में भी राणा शमशेर सिंह की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा उनको श्रदासुमन अर्पित किए गए