नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। नेहरू युवा केंद्र का युवाओं के भविष्य को बनाने में अहम रोल -साहिल सन्नी
नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
नेहरू युवा केंद्र का युवाओं के भविष्य को बनाने में अहम रोल -साहिल सन्नी
नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 15 और 16 फरवरी को शहीद राकेश कुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरी में किया गया।
यह कार्यक्रम युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता में सात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल, कब्बडी 100 मीटर की रेस ,बैडमिंटन, चेयर रेस आदि खेल शामिल थे ।
वॉलीबॉल व कब्बडी में पंचरुखी प्रथम,रहा। बैडमिंटन में कांगड़ा 100 मीटर दौड़ व शॉर्टपुट में भवारना प्रथम रहा।चेयर रेस ने पंचरुखी टीम की फर्स्ट आयी।
इस कार्यक्रम में पालमपुर वेब यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रधान साहिल सन्नी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
अपने अध्यक्षीय भाषण में साहिल सन्नी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र का युवाओं के भविष्य को बनाने में एक अहम रोल रहता है ।
नेहरू युवक केंद्र के द्वारा युवाओं को विभिन्न प्रकार की स्किल व स्पोर्ट्स में दक्ष किया जाता है जिससे युवाओं के स्वर्णिम भविष्य निर्माण मे सहायता मिलती है।उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्दों की स्थापना1972 में इस उद्देश्य के साथ कि गयी थी कि ग्रामीण युवा राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल हों तथा उनमें ऐसे कौशल एवं मूल्यों को विकसित किया जाए जिससे कि वे आधुनिक, धर्मनिरपेक्ष तथा तकनीकी राष्ट्र के उत्तरदायी एवं सृजनकारी नागरिक बन सकें।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों तथा खिलाड़ियों को बधाई दी।