पालमपुर में नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पदों का फैसला शीघ्र

मेयर का पद जहां महिला उम्मीदवार को जाने की उम्मीद वहीं उप मेयर का पद ओपन कोटे से होने के आसार

0

पालमपुर :बीके सूद  सीनियर एगक्यूटिव एडिटर

पालमपुर नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के नामों की घोषणा के ग्रुप हो सकती है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के आला नेता आशा कुमारी और ठाकुर कौल सिंह सोमवार को पालमपुर में स्थानीय नेताओं ने चर्चा कर मेयर और डिप्टी मेयर के नाम तय करेंगे जिसमें स्थानीय विधायक आशीष बुटेल की भूमिका अहम रहेगी। पालमपुर नगर निगम में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है और 15 में से 11 वार्डों में जीत हासिल की है।
पालमपुर नगर निगम में मेयर का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। चुने गए 15 पार्षदों में से पांच अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और इनमें एक भाजपा से हैं।
ऐसे में कांग्रेस के पास ही चार नाम हैं, जिनमें से किसी एक को मेयर की कुर्सी सौंपी जाएगी। पालमपुर नगर निगम में आठ सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं, जबकि नौ महिलाओं ने चुनाव जीता है।
ऐसे में पालमपुर में मेयर का ताज महिला के सिर सजने की पूरी संभावना है। ऐसे में पूनम बाली, शशि डिंपल और निशा राज इस दौड़ में शामिल हैं। पूनम बाली और निशा राज ने एससी के लिए आरक्षित सीटों से चुनाव जीता है, जबकि शशि डिंपल अनारिक्षत वार्ड नम्बर 5 सुघर से पार्षद बनकर आई हैं।
पूनम बाली ब्लॉक कांग्रेस की पदाधिकारी रही हैं और पिछले 15 वर्षों से महिला मंडल की अध्यक्ष हैं।
Shashi Dimple
Poonam Bali
शशि डिंपल आईमा पंचायत की प्रधान रह चुकी हैं तथा उन्हें प्रधान पद पर रहते हुए प्रशासनिक कार्य तथा लोक संपर्क का अनुभव है।
सूत्रों के अनुसार डिप्टी मेयर के लिए सोना सूद और अनीश नाग का नाम सामने आ रहा है। सोना सूद नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष राधा सूद और पालमपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद की निकट संबंधी हैं, वहीं अनीश नाग दो बार आईमा पंचायत के उपप्रधान रह चुके हैं ।
रोचक यह है कि इन दोनों को कांग्रेस ने पहले बतौर कवरिंग कैंडीडेट चुनावी समर में उतारा था और कांग्रेस के मुख्य उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने पर इन्हें चुनाव लड़ना पड़ा। जहां अनीश नाग को उप प्रधान पद पर अनुभव है वहीं पर शहर में सोना सूद की साफ छवि तथा शहर में ईमानदार छवि उनके हक में हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.